अजब बिहार में गजब कारनामा... पूर्णिया में जमीन दलालों की अनोखी चाल, नदी पर बना दिया अवैध पुल

बिहार के पूर्णिया जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां जमीन की दलाली करने वाले लोगों ने नदी पर एक अवैध पुल बना दिया, ताकि लोगों को लगे कि यहां पर कई विकास कार्य होंगे और जमीन की कीमतों में इजाफा हो. हालांकि, उनके मंसूबों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है. प्रशासन पुल को गिराने की कोशिश कर रही है, लेकिन स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 28 March 2025 6:32 PM IST

Bihar Purnea Illegal Bridge Viral Video: बिहार के पूर्णिया जिले में ज़मीन दलालों की एक चौंकाने वाली साजिश सामने आई है. यहां प्रॉपर्टी डीलरों ने ज़मीन की कीमतें बढ़ाने के लिए नदी पर ही एक अवैध पुल बना दिया. यह खबर सामने आते ही प्रशासन हरकत में आ गया और बुलडोज़र भेजकर इस पुल को गिराने की कोशिश की, लेकिन लोगों के विरोध के कारण पुल नहीं गिराया जा सका.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे लोग हैरान हैं कि कैसे इस तरह की साजिश को अंजाम दिया गया. यह पुल 60 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा है.

कैसे हुआ घोटाला?

पूर्णिया जिले के कुछ ज़मीन दलालों ने इलाके में जमीनों की कीमतें बढ़ाने के लिए यह चाल चली. उन्होंने इलाके में बहने वाली कारी कोशी नदी पर एक अस्थायी पुल बना दिया, ताकि लोगों को यह विश्वास हो कि यह इलाका अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और यहां तक पहुंचना आसान है. इससे जमीन की कीमतें बढ़ने लगीं.

इस पुल का निर्माण चोरी-छिपे किया गया था. दलालों ने इस अवैध पुल को इस तरह से प्रचारित किया कि यह सरकारी योजना के तहत बना है, जिससे लोगों को भरोसा हो जाए कि यह एक स्थायी संरचना है. जब प्रशासन को इस अवैध पुल की जानकारी मिली, तो पूर्णिया नगर निगम (PMC) ने तुरंत कार्रवाई की.

स्थानीय लोगों ने नहीं गिराने दिया पुल

अधिकारियों ने जेसीबी और बुलडोजर भेजकर इस पुल को गिराने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. प्रशासन के अनुसार, यह पुल न केवल अवैध है, बल्कि यह सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक था, क्योंकि इसे बिना किसी इंजीनियरिंग मानकों के बनाया गया है. अगर इसे जल्द नहीं हटाया जाता, तो यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे जेसीबी मशीन पुल को तोड़ने जा रही है और लोग इसे देख रहे हैं. हालांकि, बाद में जेसीबी बिना पुल गिराए वापस लौट गई.

लोग बोले- आइए न हमरा बिहार में

वायरल वीडियो पर X यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कहा- बिहार है. अब ब्रोकर अपनी जमीन में बुर्ज खलीफा बना दे, सरकार को क्या दिक्कत है. दूसरे यूजर ने कहा- आइए न हमरा बिहार में. तीसरे यूजर ने कहा- कबीरा तेरे देश में भांति-भांति के लोग. चौथे यूजर ने कहा- अजब बिहार के ग़जब कारनामे. पुल का निर्माण लगभग अंतिम चरण में. इतने दिनों तक ये लोग क्या कर रहे हैं.

पूर्णिया नगर निगम आयुक्त ने क्या कहा?

पूर्णिया नगर निगम आयुक्त कुमार मंगलम ने कहा कि यह पुलिस रहमत नगर इलाके में वार्ड नंबर 4 में बना हुआ है. हमने इस मामले में जल संसाधन विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि इस पुल को पीएमसी की जानकारी के बिना बनाया गया है. जब इसे गिराने के लिए जेसीबी पहुंची तो लोगों ने विरोध किया, जिससे कार्रवाई नहीं हो सकी. आयुक्त ने कहा कि स्थानीय लोग उन लोगों का नाम नहीं बता रहे हैं, जिन्होंने इस पुल को बनाया है.

Similar News