पावर स्टार का यू टर्न! भोजपुरी के तीन दिग्गज BJP में होंगे शामिल, इन जगहों से लड़ेंगे चुनाव

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, सिंगर रितेश पांडे और गुंजन सिंह जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे. पवन सिंह पहले भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी से जुड़े थे, लेकिन बाद में निर्दलीय लड़े. अब वे विधानसभा चुनाव की तैयारी में हैं. रितेश पांडे कैमूर से चुनाव लड़ सकते हैं. होली के बाद तीनों की औपचारिक जॉइनिंग संभव है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रहे हैं. उनके साथ ही मशहूर भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे और गुंजन सिंह भी भगवा खेमे में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. राजनीति में पवन सिंह की एंट्री से बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा असर पड़ सकता है.

बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले पवन सिंह ने BJP का दामन थामा था और उन्हें आसनसोल से टिकट भी मिला था. हालांकि, पार्टी से असंतोष के चलते उन्होंने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा, जिससे बीजेपी को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर वह भगवा पार्टी में वापसी करने जा रहे हैं.

राजनीति में उतरेंगे रितेश पांडे और गुंजन सिंह

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पवन सिंह के साथ ही भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर रितेश पांडे और गुंजन सिंह भी बीजेपी में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि रितेश पांडे ने हाल ही में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात की थी, जिससे उनके बीजेपी में आने की चर्चाएं तेज हो गईं.

होली के बाद BJP में होगी एंट्री

जानकारी के अनुसार, तीनों कलाकारों की बीजेपी में एंट्री का रास्ता साफ हो चुका है. होली के बाद किसी भी समय औपचारिक रूप से पार्टी जॉइन कर सकते हैं. पवन सिंह ने हाल ही में बयान दिया था कि वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और पीछे नहीं हटेंगे. इसके साथ ही उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव?

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पवन सिंह भोजपुर या काराकाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, रितेश पांडे कैमूर से अपनी चुनावी पारी शुरू करने की योजना बना चुके हैं. उन्होंने पहले ही इस क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और जनता से जुड़े मुद्दों पर बयान दे रहे हैं. रितेश पांडे ने पिछले साल भभुआ में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया था और तब से वह राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं. उनका कहना है कि बिहार में शिक्षा की स्थिति को सुधारना उनका मुख्य एजेंडा होगा. उन्होंने जनता से अपील की कि वे उन्हें अपने क्षेत्र का बेटा समझकर समर्थन दें.

Similar News