'सुशासन बाबू' के राज में बेखौफ हुए अपराधी, पटना के अस्पताल में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट; डायरेक्टर की हुई मौत

पटना के अगमकुआं इलाके में धनुकी मोड़ के पास स्थित एशिया हॉस्पिटल में आज शाम एक गंभीर घटना घटी. अज्ञात अपराधियों ने अस्पताल की निदेशक सुरभि राज पर उनके चेंबर में घुसकर गोलीबारी की, जिससे उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि अपराधी मरीज के परिजन बनकर आए थे. वे सीधे सुरभि के चैंबर में गए और उन पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी.;

( Image Source:  AI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 22 March 2025 10:40 PM IST

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना 22 मार्च को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठी.  अगमकुआं इलाके में धनुकी मोड़ के पास स्थित एशिया हॉस्पिटल में शाम को अज्ञात अपराधियों ने अस्पताल की डायरेक्टर सुरभि राज पर उनके चेंबर में घुसकर गोलीबारी की, जिससे उनकी मौत हो गई.  

करीब छह अपराधी मरीज के परिजन बनकर अस्पताल में दाखिल हुए और सीधे सुरभि राज के चेंबर में पहुंचे.  अपराधियों ने सुरभि राज पर लगातार छह गोलियां चलाईं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं.  गोलीबारी की आवाज सुनकर अस्पताल में हड़कंप मच गया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस

सुरभि राज को तुरंत पटना एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अगमकुआं थाने की पुलिस और पटना सिटी के एसडीपीओ मौके पर पहुंचे.

सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मौके से छह खोखे बरामद किए हैं और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.  पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके.

हत्या का कारण 

फिलहाल, सुरभि राज की हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है. यह घटना पटना में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है और नागरिकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है.

Similar News