CM नीतीश ने दी युवाओं को सौगात, 21,391 कैंडिडेट की हुई बिहार पुलिस में भर्ती
Bihar Government: मुख्यमंत्री ने पुलिस में भर्ती होने वाले कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद एक पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा, आज बापू सभागार में 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों के नियुक्ति पत्र समारोह में शामिल हुआ. मुझे भरोसा है कि ये लोग पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपनी ड्यूटी पुरी करेंगे.;
Bihar Government: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. सभी पार्टियां जनता के लिए एक से बढ़कर एक वादे कर रही हैं. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को बड़ी सौगात दी है. सीएम नीतीश ने रोजगार को बढ़ावा देते हुए 21 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को नियुक्ती पत्र बांटे हैं.
मुख्यमंत्री ने शनिवार 28 जून को पटना के बापू ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में 21, 391 कैंडिडेट को ज्वाइनिंग लेटर दिए. इस दौरान सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :युवा चेहरों के पीछे चल रहा बिहार! नई पीढ़ी के नेता कैसे तोड़ रहे जातिगत राजनीति का जाल?
कैंडिडेट्स को दिलाई शपथ
मुख्यमंत्री ने पुलिस में भर्ती होने वाले कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद एक पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा, आज बापू सभागार में 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों के नियुक्ति पत्र समारोह में शामिल हुआ. सभी को मेरी तरफ से शुभकामनाएं. मुझे भरोसा है कि ये लोग पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपनी ड्यूटी पुरी करेंगे. साथ ही कानून व्यवस्था को सही से बहाल करने में अपना योगदान भी देंगे.
खाली पदों को भर्ती
बिहार सरकार कुल 2 लाख 29 हजार से ज्यादा पदों को जल्द भरने की तैयारी कर रही है. जिससे राज्य में लोगों की सुरक्षा और बेहतर होगी. इस साल के अंत में सभी सीट पर ज्वाइनिंग होने की उम्मीद है. सरकार के इस कदम से रोजगार को बढ़ेगा ही बढ़ेगा पुलिस की पावर भी बढ़ेगी.
सीएम का संबोधन
कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि अगली बार कुल मिलाकर 19830 युवाओं की भर्ती कर रहे हैं. अगले महीने परीक्षा होगी. उन्होंने कहा कि देश के किसी राज्य में इतनी महिला पुलिस ऑफिसर नहीं है, जितनी बिहार में हैं. इस तरह से हम बाकी डिपार्टमेंट में नियुक्ति करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब हजारों की संख्या में नियुक्ति पत्र बांटे गए हों.
बिहार में कानून राज
मुख्यमंत्री ने एक पोस्ट में लिखा कि बिहार में कानून राज स्थापित है. पुलिस प्रशासन और कानून का पालन सही ढंग से हो यही हमारी प्राथमिकता है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2020 को नई सरकार बनने के समय बिहार पुलिस में काम करने वालों की संख्या 42,481 थी. लेकिन अब इसमें लगातार बढ़ोतरी की जा रही है.