ठोक देंगे कट्टा कपार में... ब्रेकअप हुआ तो पिस्टल लेकर पहुंचा प्रेमी, लड़की बोली- यही औकात है तुम्हारी | Video Viral

पटना के जेपी गंगा पथ पर ब्रेकअप से नाराज़ युवक ने बीच सड़क पर पिस्टल लहराकर सनसनी फैला दी. वायरल वीडियो में युवक और उसकी एक्स गर्लफ्रेंड के बीच तीखी बहस होती दिखी. युवती ने उसे औकात याद दिलाई. पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और हथियार की असलियत पता करने के लिए फोरेंसिक जांच हो रही है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 28 May 2025 2:46 PM IST

पटना के जेपी गंगा पथ पर जिसे मरीन ड्राइव भी कहा जाता है, वहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक ब्रेकअप के बाद गुस्से में पिस्तौल लहराता नजर आता है. वीडियो में युवक और उसकी पूर्व प्रेमिका के बीच गरमागरम बहस हो रही है. युवक की नाराजगी का कारण उसका यह मानना है कि युवती ने उसे छोड़ किसी और से रिश्ता जोड़ लिया. घटनास्थल पर मौजूद तीन और युवक इस टकराव के गवाह बनते हैं, लेकिन कोई भी स्थिति को संभाल नहीं पाता.

वीडियो में युवती निडर होकर युवक की धमकी और हथियार के प्रदर्शन पर सीधा हमला करती है. वह कहती है, "तुम्हारी यही औकात है? घिन आती है तुम्हारे नाम से." यह वाक्य पूरे घटनाक्रम का सबसे वायरल हिस्सा बन गया है, जो अब सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाओं को जन्म दे रहा है. युवती की हिम्मत की तारीफ हो रही है, वहीं युवक की हरकत को लेकर नाराजगी और डर दोनों दिख रहा है.

गंगा पथ पर कानून की धज्जियां

जेपी गंगा पथ, जिसे स्मार्ट ट्रैफिक और बेहतर सुरक्षा के लिए जाना जाता था अब असुरक्षा का प्रतीक बनने लगा है. घटनास्थल पर खुलेआम हथियार लहराना इस बात का संकेत है कि निजी रिश्तों में पैदा हुआ तनाव अब सार्वजनिक खतरा बनता जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से सड़क की सुरक्षा और उपयोगिता पर प्रश्नचिन्ह लग गया है. यह न सिर्फ कानून-व्यवस्था की चूक है, बल्कि सामाजिक नियंत्रण की कमी को भी उजागर करता है.

पुलिस जांच और तकनीकी पड़ताल शुरू

ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि वीडियो की सत्यता, हथियार की असलियत और युवक की पहचान को लेकर छानबीन जारी है. सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया स्रोतों की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है. पुलिस इस बात की पुष्टि करने में लगी है कि कहीं यह हथियार सिर्फ डराने का साधन तो नहीं था या फिर यह किसी संगठित आपराधिक पृष्ठभूमि की ओर संकेत करता है.

समाज को भी करना होगा आत्मनिरीक्षण

यह घटना सिर्फ एक ब्रेकअप या गुस्से का परिणाम नहीं, बल्कि उस मानसिकता की झलक है जो रिश्तों में अस्वीकार को अपमान मानती है और हिंसा को उसका हल. ऐसी मानसिकता तब और खतरनाक बन जाती है जब उसे हथियार मिल जाता है. समाज, परिवार और शिक्षण संस्थानों को युवाओं में भावनात्मक स्थिरता और संवाद की संस्कृति को बढ़ावा देना होगा, वरना जेपी गंगा पथ जैसी सड़कें बंदूकें लहराने वालों की अड्डा बनती जाएंगी.

Similar News