न्याय के मंदिर में अन्याय! वकील करता था छेड़खानी, मदद के बहाने टाइपिस्ट ने किया रेप, पटना HC की इंटर्न ने सुनाई आपबीती
पटना हाई कोर्ट की एक इंटर्न के साथ सीनिय वकील ने छेड़खानी की. इतना ही नहीं, वकील के टाइपिस्ट ने लड़की को शादी का झांसा देकर दो साल तक उसके साथ रेप किया. अब पुलिस ने टाइपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है.;
एसके पुरी थाने की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली. उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिस पर एक कानून की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ विश्वासघात और शोषण का गंभीर आरोप था. इस घटना की शुरुआत करीब दो साल पहले हुई थी. छात्रा, जो कानून की दुनिया में अपने भविष्य के सपने संजो रही थी. उसकी मुलाकात एक सीनियर वकील के टाइपिस्ट जितेंद्र कुमार से हुई.
बातचीत, भरोसा और नज़दीकियों का सिलसिला शुरू हुआ और जल्द ही जितेंद्र ने उसे शादी का झांसा दिया. छात्रा ने भी उसे अपना सब कुछ मानकर स्वीकार कर लिया, लेकिन इस भरोसे का जवाब जितेंद्र ने धोखे से दिया. शादी का वादा करके वह लगातार दो वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा.
सीनियर वकील करता था छे़ड़खानी
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि इंटर्नशिप के दौरान जब वह सीनियर वकील के चेंबर में अकेली होती, तब वकील उसके साथ छेड़खानी करने लगता. एक दिन उसने अपनी आपबीती वकील के टाइपिस्ट जितेंद्र कुमार को बताई. जितेंद्र ने हमदर्दी दिखाई, भरोसा दिलाया कि वह हर तरह से उसका साथ देगा. पीड़िता को लगा कि शायद उसे एक सुरक्षित सहारा मिल गया है.
शादी का झांसा देकर किया रेप
सब कुछ एक साधारण दोस्ती से शुरू हुआ था. वह न सिर्फ उसकी परेशानी समझने का दिखावा करता, बल्कि उसे यह यकीन दिलाने लगा कि वह उससे प्यार करता है और जल्द ही उससे शादी करेगा. उसने भरोसा किया और यहीं से शुरू हुआ उसका सबसे कड़वा अनुभव. शादी का झांसा देकर जितेंद्र उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसका शारीरिक शोषण किया. हर बार एक ही वादा दोहराया जाता "जल्द ही शादी कर लेंगे.
लड़की ने बनाया शादी के लिए दबाव
लेकिन वक्त गुजरता गया और वादे सिर्फ शब्द बनकर रह गए. जब छात्रा ने उस पर शादी का दबाव डालना शुरू किया, तो जितेंद्र ने अपने असली इरादे जाहिर कर दिए. उसने साफ इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने एसके पुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.