हर गांव, हर मोहल्ले तक पहुंचाएं सरकार की विकास योजनाएं, नीतीश कुमार का पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हर गांव और मोहल्ले में जाकर एनडीए सरकार की विकास योजनाओं का प्रचार करें. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों, बिजली, जल और रोजगार योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही. अब तक 10 लाख सरकारी नौकरियां और 39 लाख रोजगार दिए जा चुके हैं. पीएमसीएच, आईजीआईएमएस जैसे अस्पतालों का विस्तार हो रहा है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 6 Sept 2025 1:02 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हर गांव और हर शहर में जाकर लोगों को एनडीए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दें. पालीगंज प्रखंड के सिकरिया गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा, “बिहार तेजी से विकसित हो रहा है और भविष्य में और अधिक कार्य किए जाएंगे. सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बिहार की विकास यात्रा के बारे में लोगों को अवगत कराएं.”

नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके अलावा सड़कों और पुलों का व्यापक निर्माण किया गया है. ‘सात निश्चय’ योजना के तहत हर घर में बिजली, नल से जल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. साथ ही हर बस्ती तक सड़क संपर्क भी विकसित किया गया है.

अब तक दी गईं 10 लाख सरकारी नौकरियां

उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने का निर्णय लिया गया था. अब तक 10 लाख सरकारी नौकरियां और 39 लाख रोजगार उपलब्ध कराए जा चुके हैं. चुनाव से पहले 50 लाख से अधिक नौकरियां और रोजगार देने की योजना है, जबकि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

पीएमसीएच को बनाया जा रहा वर्ल्‍ड क्‍लास हॉस्पिटल

पटना जिले में भी कई बड़े विकास कार्य पूरे किए गए हैं. आईआईटी और एनआईटी जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थान और विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं. मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों का विकास किया गया है. पीएमसीएच को 5,462 बेड की क्षमता वाला आधुनिक विश्व स्तरीय अस्पताल बनाया जा रहा है. वहीं, आईजीआईएमएस को 3,000 बेड और एनएमसीएच को 2,500 बेड की क्षमता तक विस्तारित किया जा रहा है.

मुस्लिम समुदाय के लिए भी कई योजनाएं

नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि मुस्लिम समुदाय के लिए भी कई योजनाएं लागू की गई हैं. उन्होंने सिकरिया गांव में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया और गांव में एक पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने दुल्हिन बाजार प्रखंड के लाला भड़सरा गांव में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर पुस्तकालय की आधारशिला भी रखी.

विकास कार्यों से कार्यकताओं में भी उत्‍साह

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे न सिर्फ सरकार की योजनाओं का प्रचार करें बल्कि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझें और समाधान का प्रयास करें. उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की विकास यात्रा को गति देने में पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी और उनके सहयोग से राज्य प्रगति के नए आयाम छूएगा. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भी विकास कार्यों को लेकर सरकार के प्रयासों की सराहना की. नीतीश कुमार ने कहा कि आने वाले समय में बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा.

Similar News