पटना AIIMS में आधी रात को हाई वोल्टेज ड्रामा! वीडियो बनाने से भड़के गार्ड्स ने MLA चेतन आनंद के साथ की धक्का-मुक्की, केस दर्ज

पटना AIIMS में पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे और शिवहर विधायक चेतन आनंद, उनकी पत्नी डॉ. आयुषी और समर्थकों की अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से भिड़ंत हो गई. मरीज की लापरवाही का वीडियो बनाने पर सुरक्षाकर्मियों ने फोन छीनने की कोशिश की, जिससे विवाद बढ़ गया. दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.;

( Image Source:  AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 31 July 2025 7:19 PM IST

MLA Chetan Anand AIIMS Patna clash: बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह के बेटे और शिवहर से विधायक चेतन आनंद बुधवार रात अपनी पत्नी डॉ. आयुषी और समर्थकों के साथ पटना एम्स पहुंचे थे, जहां मरीज के इलाज में लापरवाही को लेकर अस्पताल कर्मियों से उनकी कहासुनी हो गई. विधायक चेतन मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, तभी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उनका फोन छीनने की कोशिश की, जिससे मामला और भड़क गया. आरोप है कि एम्स के गार्ड्स और जूनियर डॉक्टरों ने गालीगलौज और दुर्व्यवहार किया.

इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र की है, जहां दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की प्राथमिकी ली जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

चेतन आनंद का राजनीतिक सफर

चेतन आनंद बिहार की राजनीति में चर्चित चेहरा हैं. वह पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह और शिवहर की मौजूदा सांसद लवली आनंद के पुत्र हैं. 2020 में राजद के टिकट पर विधायक बने, लेकिन 2024 में पार्टी से अलग होकर एनडीए खेमे में शामिल हो गए. उन्होंने 2015 में 'हम' पार्टी के साथ राजनीति की शुरुआत की थी.

मनीष कश्यप ने कसा तंज

मनीष कश्यप ने घटना पर X पर किए गए एक पोस्ट में कहा, बुरा मत मानना लेकिन कल मेरी बारी थी आज तुम्हारी बारी है. कल अगर तुम मेरे साथ खड़े हो गए होते तो आज यह दिन देखना नहीं पड़ता. यह बात मैं चेतन आनंद जी के लिए नहीं लिख रहा हूं. ये बात मैं सरकार और सिस्टम के लिए लिख रहा हूं.

Similar News