बिहार में दिनदहाड़े नाबालिग का अपहरण, बाजार से लौट रही थी लड़की, CCTV फुटेज आया सामने
अपहरणकर्ताओं में से एक ने गाड़ी से उतरकर लड़की को उठाने की कोशिश की. शुरुआत में वे उसे पकड़ नहीं पाए क्योंकि वह सड़क की ओर भाग गई. हालांकि, अपहरणकर्ताओं ने लड़की का पीछा किया, उसे उठाया और जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया.;
बिहार के पूर्णिया जिले में गुरुवार को दिनदहाड़े 16 वर्षीय लड़की का अपहरण कर लिया गया. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद कर लिया गया, जबरन दो युवक एक लड़की का अपहरण कर ले गए. घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है, जब लड़की पास के बाजार से घर लौट रही थी. फुटेज में दिख रहा है कि लड़की अपने घर की ओर जा रही थी, तभी बाइक सवार दो लोग लड़की से थोड़ा आगे आकर रुक गए.
अपहरणकर्ताओं में से एक ने गाड़ी से उतरकर लड़की को उठाने की कोशिश की. शुरुआत में वे उसे पकड़ नहीं पाए क्योंकि वह सड़क की ओर भाग गई. हालांकि, अपहरणकर्ताओं ने लड़की का पीछा किया, उसे उठाया और जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया. वीडियो में दिख रहा है कि लड़की को दो लोगों के बीच बैठा दिया गया. इसके बाद अपहरणकर्ता लड़की को लेकर भाग गए. लड़की के घर न लौटने पर उसकी मां ने शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया.
प्रेम प्रसंग का एंगल
लड़की की मां ने फ्लैट बटर केहा निवासी सुमित कुमार और सौरव मार्केट निवासी सुजीत कुमार के खिलाफ असम का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रेम प्रसंग का एंगल भी देख रही है. पीड़िता की मां ने बड़हरा थाने में दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़िता के चाचा ने बताया कि सुजीत चचेरे भाई का साला है और सुमित उसके मामा का बेटा है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस लड़की और आरोपी की तलाश कर रही है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें :बिहार में क्यों रुक गई CM नीतीश से लेकर मंत्री-विधायक और 9 लाख कर्मचारियों तक की सैलरी?
नाबालिग का अपहरण
पिछले साल नवंबर में बिहार के जमुई जिले से 14 वर्षीय एक लड़के का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस के अनुसार, अपहरणकर्ता कथित तौर पर लड़के के घर में घुसे, घर के अंदर दो बम लगाए और नाबालिग को अपने साथ ले गए. अपराध के समय आरोपी चेहरे पर मास्क पहने हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि बम लगाने के पीछे का मकसद सिर्फ परिवार के सदस्यों में डर पैदा करना था. लड़के का अपहरण करने के बाद आरोपी ने उसके परिवार से फिरौती की मांग की.