दिल्ली विजय के बाद बिहार में टार्गेट सेट! BJP ने इतनी सीटों पर कब्जे का रखा लक्ष्य?
Bihar Assembly Election 2025: दिल्ली में जीत के बाद बीजेपी ने अपना ध्यान आगामी बिहार चुनावों पर केंद्रित कर लिया है. NDA के नेता जीत से आश्वस्त हैं और बिहार के लिए बीजेपी ने 225 से अधिक सीटों का लक्ष्य रखा है.

Bihar Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी की नजर बिहार पर है , जहां अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने की उम्मीद है. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 225 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
बिहार में बीजेपी के सीनियर लीडर विधायक और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि NDA राज्य में सत्ता बरकरार रखेगा. दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद HAM पार्टी के चीफ और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है.
बिहार चुनाव NDA के लिए टफ एग्जाम
आगामी बिहार चुनाव NDA के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा होगी. एनडीए ने बिहार में 40 में से 30 लोकसभा सीटें हासिल की थीं, जिससे राज्य चुनावों से पहले गठबंधन का पलड़ा भारी है. BJP नेताओं का मानना है कि दिल्ली की जीत और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बिहार के लिए बजट घोषणाओं के प्रभाव से NDA को अपना गढ़ बनाए रखने में मदद मिलेगी.
बिहार को लेकर बीजेपी ने जनवरी से तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी अपने सभी सहयोगी दलों के साथ बैठकर लगातार मीटिंग कर रही है. कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी रणनीति बना रही है. किस पार्टी को कितनी टिकट और स्थानिय नेता कैसे इस चुनाव में जीत तय करेंगे, इन पर तेजी से काम शुरू हो चुका है. माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार बिहार में दिल्ली की तरह ही कुछ और गेम खेलने वाली है.
बिहार में कब होगा विधानसभा चुनाव?
अगर गणित बिठाया जाए तो NDA की नीतीश सरकार का कार्यकाल 23 नवंबर 2020 से शुरू और 2025 में 22 नवंबर तक है. ऐसे में माना जा रहा है कि अक्टूबर से नवंबर के बीच चुनाव आयोग बिहार में विधानसभा चुनाव करा सकता है. ये चुनाव सिर्फ एनडीए के लिए ही नहीं बल्कि सीएम नीतीश कुमार के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है.