पटना का PMCH बना अखाड़ा! मनीष कश्यप को डॉक्टरों ने जमकर पीटा, जानिए पूरा मामला

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 May 2025 11:48 PM IST

Manish Kashyap PMCH Patna incident: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.

पीरबहोर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यूट्यूबर और अस्पताल के कुछ डॉक्टरों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया. इस दौरान मनीष कश्यप के साथ कथित तौर पर जमकर मारपीट की गई.  पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. 

विवाद की वजह क्या थी?

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद की असल वजह क्या थी. टाउन एएसपी ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई है, लेकिन अब तक किसी ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

मरीजों और उनके परिजनों में डर का माहौल 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के समय पीएमसीएच परिसर में मनीष कश्यप संभवतः वीडियो शूट कर रहे थे, जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और मामला बिगड़ गया. मारपीट के दौरान मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में डर और घबराहट का माहौल पैदा हो गया. 

मनीष कश्यप को बंधक बनाया गया?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष कश्यप को बंधक बना लिया गया. वे एक मरीज की पैरवी करने के लिए पीएससीएच पहुंचे थे. इसी दौरान एक महिला डॉक्टर से उनकी बहस हो गई, जिसका अन्य डॉक्टरों ने विरोध किया. बाद में बहस इतनी बढ़ी कि मारपीट में बदल गई.

Similar News