हिरासत में लिए गए खान सर को पुलिस ने छोड़ा, BPSC में नॉर्मलाइजेशन का कर रहे थे विरोध

धरनास्थल पर खान सर ने कहा कि अभ्यर्थियों की मांग पूरी तरह से जायज है. हम लोगों के कहने पर ही यहां आए हैं. नॉर्मलाइजेशन रद्द कराने की हमारी कोशिश जारी रहेगी. बच्चों का समय बर्बाद नहीं होने देंगे. अगर समय खराब होता है, तो बीपीएससी को परीक्षा की तारीख आगे बढ़ानी होगी.;

Edited By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 7 Dec 2024 8:18 AM IST

पटना के गर्दनीबाग में 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध प्रदर्शन चल रहा था. इसमें अभ्यर्थियों के साथ पटना के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर भी शामिल थे. पुलिस ने उन्हें धरना स्थल से हटाया और गर्दनीबाग थाने ले गई. वह बहुत देर तक थाने में बैठे रहे.

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया था और न ही हिरासत में लिया गया. उन्हें बार-बार थाने से जाने को कहा गया, लेकिन वह जाने को तैयार नहीं थे. हिरासत या गिरफ्तारी की बात बेबुनियाद है.

छात्रों ने किया प्रदर्शन

बीपीएससी 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ अभ्यर्थियों ने पटना के बेली रोड से लेकर गर्दनीबाग तक जोरदार प्रदर्शन किया. छात्र बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के चेयरमैन से मिलने ऑफिस जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में उन्हें रोक दिया गया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. अभ्यर्थी फिर गर्दनीबाग धरना स्थल पर जमा हो गए, जहां उनका समर्थन करने के लिए खान सर और गुरु रहमान भी पहुंचे थे.

अभ्यर्थियों की मांग जायज

धरनास्थल पर खान सर ने कहा कि अभ्यर्थियों की मांग पूरी तरह से जायज है. हम लोगों के कहने पर ही यहां आए हैं. नॉर्मलाइजेशन रद्द कराने की हमारी कोशिश जारी रहेगी. बच्चों का समय बर्बाद नहीं होने देंगे. अगर समय खराब होता है, तो बीपीएससी को परीक्षा की तारीख आगे बढ़ानी होगी. जिन छात्रों ने सर्वर प्रॉब्लम के कारण फॉर्म नहीं भरा, उन्हें एक दिन का अतिरिक्त समय मिलना चाहिए.

बीपीएससी चेयरमैन ने क्या कहा?

बीपीएससी चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन जब लागू हुआ ही नहीं तो विरोध ही गलत है. विज्ञापन में सभी चीजों की जानकारी दी गई थी. अभ्यर्थियों को तैयारी पर ध्यान देना चाहिए, प्रदर्शन करना गलत है. एक शिफ्ट और एक ही दिन की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं हो सकता.

Similar News