बेडरूम में मिली JDU विधायक के बहू की लाश, घर में सिर्फ नौकर; हत्या या आत्महत्या का उठा सवाल!

बिहार के जमुई में एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस मामले से सनसनी फैल गई है. जहां जेडीयू के विधायक की घर में ही हत्या कर दी गई, जिसके बारे में नौकर ने घरवालों को खबर दी. अब इस मामले में मृतिका के घरवालों का कहना है कि ससुरवालों ने उनकी बेटी की हत्या की है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On :

बिहार के जमुई में जेडीयू विधायक और मंत्री रह चुके दामोदर रावत के भतीजे की पत्नी सुमित्रा देवी को मौत के घाट उतार दिया गया. वह जमुई के बिजनेस मैन सूर्यनारायण रावत के बेटे नवीन की पत्नी थी. इसके बाद पति ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

महिला का शव बेडरूम मिला. जिस दिन यह घटना हुई, तब नवीन कुमार घर पर नहीं थे. इस बात की खबर नौकर ने सभी घरवालों को दी. जिसके बाद परिजनों ने गिद्धौर पुलिस को इस हत्याकांड के बारे में बताया. इसके बाद थाना प्रभारी सर्बजीत कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने शव की जांच की.

वैष्णो देवी गया था नवीन कुमार

एफएसएल टीम ने कई सबूत जुटाए. फिलहाल पुलिस इस मामले के हर बिंदु पर जांच कर रही है. जहां नवीन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने काम के चलते 12 मार्च को कोलकाता से दिल्ली गया था और फिर अगले दिन दिल्ली से वैष्णो देवी गए. इसके बाद 20 मार्च को उसे नौकर ने फोन कर बताया कि मैडम बेड से गिर गई है.

मायकेवालों ने लगाए आरोप

इस मामले में सुमित्रा के घरवालों का कहना है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या की है. मृतका के भाई का कहना है, क्योंकि सभी लोग सरकार में है. इसलिए मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.

परिजनों को सौंपा गया शव

इस पर जब बाकी घरवाले आए, तो उन्हें सुमित्रा मृत मिली. पुलिस ने बताया कि सुमित्रा के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंपा गया.

Similar News