तू मर जा...मुझे मौसी की बाहों में सुकून मिलता है! पति के अवैध संबंध से परेशान पत्नी ने दी जान, शादी को हुए थे 4 महीने

बिहार के मुंगेर मौसी-भांजे के रिश्ते को कालांकित करने का मामला सामने आया है. जहां एक नवविवाहिता ने अपने पति के अवैध संबंध से तंग आकर आत्महत्या कर ली. दरअसल पति को अपनी मौसी से प्यार था और वह उसे छोड़ना नहीं चाहता था. पत्नी के लाख समझाने के बाद भी वह नहीं माना और नवविवाहिता ने अपनी जान दे दी.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बिहार के मुंगेर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया. चार महीने पहले जिस नवविवाहिता को दूल्हा सात फेरे लेकर अपने घर लाया था, उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वजह थी पति का अपनी ही मौसी के साथ अवैध संबंध, जिसका दुल्हन ने विरोध किया था. लेकिन पति के नहीं मानने और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया. मृतका के परिजनों ने दामाद और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में FIR दर्ज कराई है.

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह दुखद घटना मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र की है. मृतका का नाम मौसम था, जो माहपुर गांव निवासी जितेंद्र तांती की बेटी थी. मौसम की शादी इसी साल 5 मई को लौना गांव के अजय तांती के साथ हुई थी. शादी के बाद मौसम को पता चला कि उसके पति अजय का अपनी मौसी के साथ अवैध संबंध है. परिजनों के मुताबिक, अजय की मौसी के चार बच्चे हैं, फिर भी वह अपने भांजे के साथ प्रेम संबंध में थी. जब मौसम ने इस रिश्ते का विरोध किया, तो अजय ने साफ कह दिया कि वह अपनी मौसी का साथ नहीं छोड़ेगा और मौसम को जो करना हो, कर ले.

दहेज़ के लिए प्रतारणा 

मृतका के परिवार वालों का आरोप है कि अजय और उसके ससुराल वाले मौसम को दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते थे. शादी में करीब छह लाख रुपये नकद और सामान दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद अजय और उसके परिवार वाले संतुष्ट नहीं थे. मौसम की मां बबिता देवी ने बताया कि अजय उनकी बेटी से कहता था, 'तुम मुझे पसंद नहीं हो, तुम मर जाओ, मुझे अपनी मौसी की बाहों में सुकून मिलता है.' इसके अलावा, अजय मौसम के साथ मारपीट भी करता था. इन सब बातों से आहत होकर मौसम ने अपने मायके में साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.

मामले की हो रही जांच

घटना की खबर मिलते ही मौसम के परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. तारापुर थाना पुलिस को सूचना दी गई. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर के सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतका के परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर अजय और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Similar News