उधार लिया है तो चुकाना तो पड़ेगा! लकड़ी कारोबारी नहीं लौटा पाया 40 हजार रुपये तो जमकर हुई पिटाई

Muzaffarpur Viral News: मुजफ्फरपुर में शशि कुमार ने संजय साहनी को 40 हजार रुपये उधार दिए थे, लेकिन कई बार बोलने पर भी उसने पैसे वापस नहीं किए. इसी बात से गुस्सा होकर शशि ने संजय के रस्सी से हाथ-पैर बांधे और पिटाई की. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.;

( Image Source:  canava )

Muzaffarpur Viral News: हर किसी के जीवन में उधार लेना और देना चलता रहता है. घर चलाने के लिए कई बार कर्मचारी भी कंपनी से एडवांस या उधार के रूप में कुछ पैसे ले लेते हैं, लेकिन शर्त यही रहती है कि तय तारीख पर पैसे वापस कर दिए जाए. अब बिहार के मुजफ्फरपुर में 40 हजार रुपये के चक्कर में लकड़ी कारोबारी की जमकर पिटाई की गई.

मोतीपुर की उप प्रमुख रिंकू कुशवाहा के पति शशि कुमार ने संजय साहनी को 40 हजार रुपये दिए थे, जिससे वह लकड़ी खरीदने वाला था. पैसे वापस न करने पर साहनी के हाथ-पैर बांधकर मारा गया. इस दौरान लोग उस पर तरस खाते रहे लेकिन रोकने के बाद भी वह उसे मारते रहे.

पैसे वापस न करने पर पिटाई

शशि कुमार ने संजय साहनी को 40 हजार रुपये उधार दिए थे, लेकिन कई बार बोलने पर भी उसने पैसे वापस नहीं किए. इसी बात से गुस्सा होकर शशि ने संजय के रस्सी से हाथ-पैर बांधे और पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

संजय साहनी का बयान

संजय ने आरोप लगाते कहा कि शशि ने उससे 50,000 रुपये, मोबाइल और चैन छीन ली. मुझे खूब मारा, जिससे हालात बहुत नाजुक हो गई. यह मामला 21 अप्रैल का है, लेकिन वीडियो अभी सामने आया है. मोतीपुर पुलिस ऑफिसर राजन कुमार पाण्डेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्द किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

युवक की गोली मारकर हत्या

नवादा जिले में अज्ञात लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है. जांच में पता चला कि बदमाशों ने युवक को 2-3 गोली मारी है. अब पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, वारदात के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दी. अब हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. अभी तक मृतक की पहचान भी नहीं की गई है. प्रारंभिक जांच में संदेह है कि मर्डर आपसी रंजिश की वजह से किया गया.

Similar News