Begin typing your search...

ये रिश्ता क्या कहलाता है! शादीशुदा ननद का आया भाभी की बहन पर दिल, नाबालिग संग 3 बच्चों की मां ने कर ली समलैंगिक शादी

बिहार के दरभंगा में एक 3 बच्चों की मां ने समलैंगिक शादी की है. हैरानी की बात यह है कि उसने यह विवाह एक नाबालिग लड़की के साथ किया है, जो रिश्ते में उसकी भाभी की बहन लगती है. पुलिस ने लड़की और महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है! शादीशुदा ननद का आया भाभी की बहन पर दिल, नाबालिग संग 3 बच्चों की मां ने कर ली समलैंगिक शादी
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 April 2025 2:50 PM IST

बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक अनोखी और चौंकाने वाली कहानी सामने आई, जिसने पूरे गांव को हैरानी में डाल दिया। गांव की एक नाबालिग किशोरी कुछ दिनों पहले अचानक लापता हो गई थी. जब परिजन और गांव वाले उसे खोज रहे थे, तब किसी को अंदाजा भी नहीं था कि मामला इतना उलझा हुआ निकलेगा.

कुछ ही समय बाद यह खुलासा हुआ कि लापता किशोरी राजस्थान में है र वह वहां किसी और के साथ नहीं, बल्कि तीन बच्चों की मां के साथ है, जिसने उसके साथ समलैंगिक शादी कर ली है. ये खबर गांव में आग की तरह फैल गई और हर कोई हैरान रह गया.

राजस्थान में रचाई शादी

यह महिला पहले से शादीशुदा थी और उसके तीन बच्चे भी थे, लेकिन सब कुछ पीछे छोड़कर वह नाबालिग लड़की के साथ शादी करने राजस्थान चली गई थी. इस बीच जैसे ही महिला, उसका पति और नाबालिग लड़की वापस दरभंगा के कुशेश्वरस्थान स्थित गांव पहुंचे, पुलिस को इसकी भनक लग गई. जैसे ही दरभंगा की पुलिस को खबर मिली कि लापता नाबालिग लड़की गांव लौट आई है, उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और उसे सुरक्षित बरामद कर लिया. लड़की के साथ मौजूद महिला और उसका पति भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए.

कोर्ट में हुई पेशी

पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के बाद अदालत ने तीन बच्चों की मां और उसके पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अब इस पूरे मामले में जो नाम सामने आया, उसने कहानी को और चौंकाने वाला मोड़ दे दिया.

भाभी की बहन है नाबालिग लड़की

महिला का नाम है कृति देवी और हैरानी की बात ये थी कि कृति देवी नाबालिग लड़की की बड़ी बहन की ननद है. बताया जा रहा है कि पिछले दो सालों से कृति देवी नाबालिग के संपर्क में थी, और इसी दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं. पताही गांव की कृति देवी और नाबालिग लड़की के बीच जो रिश्ता परवान चढ़ा, उसकी भनक तक किसी को नहीं लगी. दोनों अक्सर मोबाइल पर चुपचाप बात करती थीं. कृति देवी की शादी 11 साल पहले कृष्णा मांझी से हुई थी, जो मजदूरी के लिए राजस्थान में काम करता है.

नाबालिग को छोड़ने के लिए तैयार नहीं

6 अप्रैल 2025 को दरभंगा के बहेड़ी थाने में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. जांच शुरू हुई, लेकिन इससे पहले कि कुछ सुराग मिलते, नाबालिग लड़की और कृति देवी गुप्त रूप से शादी कर राजस्थान भाग गईं. 11 अप्रैल को मामला दर्ज हुआ और इसी दौरान कृति के पति को भी सच्चाई का पता चला. गुस्से में उसने पत्नी से मारपीट की, लेकिन कृति अड़ी रही और उसने साफ कह दिया कि वह अपनी नाबालिग प्रेमिका को नहीं छोड़ेगी, चाहे कुछ भी हो जाए.

बिहार
अगला लेख