बिहार में चौकीदार की हत्या फिर मंदिर में चढ़ा दिया खून, बलि की जताई गई आशंका
बिहार के गोपालगंज से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां कुछ बदमाशों ने सोनवलिया गांव रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर डाली. बताया गया कि शख्स झमिंद्र राय बंगरा पंचायत में चौकीदारी करते था. काम से लौटते समय अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार डाला. वहीं पुलिस को शक है कि व्यक्ति की बलि दी गई है.;
बिहार के गोपालगंज में अपराधियों ने सभी को हैरत में डाल दिया है. दरअसल अपराधी बेखौफ तरीके से एक के बाद एक हत्या को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन सोमवार को हुई एक चौकीदार की हत्या ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव में एक व्यक्ति झमिंद्र राय की हत्या की जानकारी सामने आई है. बता दें कि झमिंद्र राय बंगरा पंचायत में चौकीदारी करते थे.
इस मामले पर कई खुलासे किए जा रहे हैं. वहीं ताजा जानकारी के अनुसार हत्या के पीछे बलि की आशंका जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि हत्या के बाद खून को मंदिर में चढ़ाया गया है.
मंदिर में चढ़ाया खून
वहीं पुलिस ने आशंका जताई है कि शख्स की हत्या करने के बाद उसके खून को मंदिर में चढ़ाया गया है. हालांकि अधिकारी इस पर जांच कर रहे हैं. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि कत्ल करने के बाद मृतक के खून को मंदिर में चढ़ाया गया है. इसलिए पुलिस को शक है कि इस हत्या को बलि देने के लिए किया गया है.
हत्या के बाद फैली सनसनी
मिली जानकारी के अनुसार शख्स की हत्या उस समय की गई जब वह बंगरा पंचायत से अपनी ड्यूटी करके लौट रहे थे. इस दौरान कुछ बदमाशों ने उनके सामने आकर चाकू से हमला किया और उन्हें मौत के घाट उतार डाला. वहीं अपराधियों ने हत्या के बाद शव को नदी किनारे फेंक दिया था. हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर सनसनी फैल गई. जिसके बाद पुलिस की टीम पहुंची.
पुलिस कर रही जांच
अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. जिसके बाद फोरेंसिक और डॉर स्क्वायड की टीम को बुलाया गया. वहीं जांच पड़ताल के दौरान मौके पर पुलिस को एक गड्ढा भी मिला. जिसके बाद से ही कई मीडिया रिपोर्ट में बलि देने की बात कही जा रही है. साथ ही नजदीक में ही काली मां का मंदिर भी है. मंदिर में पुलिस को खून के धब्बे मिले हैं. जिसके कारण शक और भी गहरा हो चुका है.
पुलिस ने मंदिर की जब जांच पड़ताल की इस दौरान उन्हें खून से सने अंगुलियों के निशान मिले हैं. हालांकि पुलिस को ऐसा भी शक है कि इस मामले को भटकाने के लिए बलि का रूप दिया जा रहा है. लेकिन इस एंगल के साथ भी पुलिस अपनी तलाश जारी रखने वाली है.