सिंगर को 'रघुपति राघव' गाने से रोका, जबरन मंगवाई माफी, 'ईश्वर अल्लाह..' लाइन पर हुआ हंगामा
'जादू भरे हमरे नैना', 'सोलह सावन भइल उमरिया' फेम फोक सिंगर देवी को हाल ही में बिहार में एक इवेंट में 'रघुपति राघव' भजन गाने से कथित तौर पर रोक दिया गया.;
भोजपुरी फोक सिंगर देवी को हाल ही में बिहार में एक इवेंट में 'रघुपति राघव' भजन गाने से कथित तौर पर रोक दिया गया था. यह कार्यक्रम पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में था और इसमें कई भाजपा नेताओं ने भाग लिया था.
हालांकि, शो के दौरान कथित तौर पर देवी के परफॉरमेंस में बाधा डाली गई थी. आरोप है कि वहां बैठे दर्शकों में से कुछ लोगों द्वारा 'ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' के बोल पर आपत्ति जताने के बाद सिंगर को भजन गाने से रोक दिया गया.
गाने की इस लाइन पर जताई आपत्ति
घटना में वास्तव में क्या हुआ, यह शेयर करते हुए देवी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, 'मैं हैरान हूं...मैं एक भजन गा रही थी, जो महात्मा गांधी का पसंदीदा था. (बिहार) के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और अश्विनी चौबे सहित भाजपा के बड़े नेता वहां थे. 'ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' लाइन आने पर 'हिंदू पुत्र संगठन' के कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मंच पर मौजूद नेता समझ नहीं पा रहे थे कि स्थिति को कैसे संभाला जाए और उनमें से कुछ मेरे पास आए और माफी मांगने को कहा ताकि स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके.'
मिल रही है धमकियां
सिंगर ने दावा किया कि घटना के बाद उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं और उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर देखने को कहा है. उन्होंने कहा, 'मैंने माफी मांगी क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि स्थिति बिगड़े क्योंकि मुझे वहां के डिप्टी सीएम से 'अटल विशिष्ट सम्मान' भी मिला था. अब मुझे लगता है कि जिन लोगों ने वहां अराजकता फैलाई, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए... मुझे धमकियां भी मिल रही हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'यह महिलाओं का अपमान है. सभी समुदायों को एक साथ लेकर चलने वाले अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर ऐसी घटिया हरकत शर्मनाक है...पार्टी को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं जो मेरे समर्थन में आए.'
कौन बिहार की फोक सिंगर देवी
देवी एक भोजपुरी गायिका हैं जो लोक, भक्ति और विवाह गीत गाने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने भोजपुरी, हिंदी, मैथिली और मगही में 50 से अधिक एल्बम रिकॉर्ड किए हैं. उनके गाने आज भी कार्यक्रमों में बजाए जाते हैं और दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं. 'जादू भरे हमरे नैना', 'सोलह सावन भइल उमरिया', 'काहे बनहल नेहिया के डोरी', 'नीक लागेली हो गोरिया' और अन्य गानों को अपनी आवाज दी है.