ज्वाइनिंग के एक दिन पहले ही रिटायर हो गई महिला टीचर, आखिर क्यों हुआ ऐसा?

Bihar News: बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यह एक महिला टीचर ज्वाइनिंग लेटर मिलने के एक दिन बाद ही रिटायर हो गई. ऐसे में उन्हें विशिष्ट शिक्षक बनने का कोई लाभ नहीं मिलेगा. आखिर क्या है पूरा, क्यों हर तरफ हो रही इसकी चर्चा, आइए विस्तार से आपको बताते हैं...;

( Image Source:  AI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 1 Jan 2025 7:31 PM IST

Bihar Jamui News: क्या आपने कभी सोचा है कि किसी को ज्वाइनिंग लेटर मिले और वह ज्वाइनिंग के पहले ही रिटायर हो जाए... अगर नहीं, तो बता दें कि बिहार से ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है. जमुई जिले के खैरा प्रखंड में महिला टीचर अनीता कुमारी ज्वाइनिंग लेटर मिलने के एक दिन बाद ही रिटायर हो गईं. इससे अब उन्हें विशिष्ट टीचर बनने का कोई लाभ नहीं मिलेगा.

अनीता ने बताया कि 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद वे रिटायर हो गईं. उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात दुख है कि 2024 में विशिष्ट शिक्षक की परीक्षा सक्षमता वन पास करने के बावजूद एक दिन भी वे विशिष्ट शिक्षक के रूप में कार्य नहीं कर सकीं. रिजल्ट कई महीने पहले ही आ गया था.

प्लस टू उच्च विद्यालय में तैनात थीं महिला टीचर

अनीता कुमारी खैरा प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय, शोभाखान में तैनात हैं. उन्होंने दिसंबर, 2006 में पंचायत शिक्षिका के रूप में काम किया था. छह मार्च, 2014 को हाईस्कूल की शिक्षिका (TET) के रूप में योगदान दिया. 2024 सक्षमता वन की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें 30 दिसंबर, 2024 को विशिष्ट शिक्षक का ज्वाइनिंग लेटर दिया गया. नए ज्वाइनिंग लेटर के आधार पर उन्हें एक से सात जनवरी, 2025 तक विद्यालय में ही पढ़ाना था, लेकिन वह 31 दिसंबर को ही रिटायर हो गईं.

अनीता असमंजस में थीं कि विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत वे ज्वाइनिंग लेटर लें या न लें. 31 दिसंबर, 2024 को 60 साल की उम्र पूरी होने के चलते वह सेवानिवृत्त हो जाएंगी. ऐसे में उन्हें विशिष्ट शिक्षक बनने का भी कोई लाभ नहीं मिल पाएगा.

प्रिंसिपल ने क्या कहा?

प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल निर्भय कुमार ने बताया कि अनीता प्लस टू उच्च विद्यालय शोभाखान में संस्कृत की शिक्षिका थीं. विभाग के नियम के मुताबिक, 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद वह रिटायर हो गईं. उन्हें 31 दिसंबर को विद्यालय में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई है.

खैरा प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि विभागीय नियमानुसार किसी शिक्षक की आयु 60 वर्ष पूरी होने के बाद उन्हें रिटायर होना पड़ता है. अनीता भी 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद रिटायर हो गई हैं. हालांकि, उन्हें सक्षमता वन की परीक्षा पास करने के बाद विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत नियुक्ति पत्र मिला है, लेकिन वे विद्यालय में योगदान के पहले ही रिटायर हो चुकी हैं.

Similar News