Begin typing your search...

चिराग पासवान बोले- छात्रों पर लाठीचार्ज ठीक नहीं; RJD ने नीतीश कुमार का फूंका पुतला; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स

बिहार में परीक्षा रद्द की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. काफी समय से चल रहा प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि वो इस लाठीचार्ज के समर्थन में नहीं है, लेकिन छात्रों के साथ-साथ पुलिस को भी शांति बरतने की जरुरत है.

चिराग पासवान बोले- छात्रों पर लाठीचार्ज ठीक नहीं; RJD ने नीतीश कुमार का फूंका पुतला; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 30 Dec 2024 8:35 PM

बिहार BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अड़े छात्रों की मांग ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है. प्रशासन के साथ छात्रों की इस लड़ाई में विपक्ष भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहा है. छात्रों को प्रदर्शन में प्रशांत किशोर का साथ मिलना जैसी कई जानकारियां सामने आ रही हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिकरिया सामने आई. चिराग पासवान का कहना है कि NDA के प्रमुख सहयोगी होने के नाते मैंने बिहार सरकार और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है.

सरकार ने शुरू की प्रक्रिया

चिराग पासवान ने बताया कि सरकार की ओर से मुख्य सचिव ने अभ्यर्थियों और छात्रों के साथ संवाद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही इस पहल के सार्थक परिणाम दिखेंगे. यह हमारी सरकार की सकारात्मक सोच और छात्रों के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है. इस दौरान उन्होंने छात्रों से भी अपील की और कहा कि वे शांतिपूर्ण और रचनात्मक तरीके से सरकार के सामने अपनी बात रखें.

उन्होंने कहा कि छात्र इस बात का ध्यान रखें कि वो इस दौरान किसी राजनीतिक व्यक्तियों के बहकावे में न आए. यह मुद्दा पूर्ण रूपेण युवाओं के भविष्य और बिहार के विकास से जुड़ा है, जिसे राजनीति से ऊपर रखकर हल किया जाना चाहिए. चिराग ने छात्रों को आश्वासित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है. इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्ति और दल छात्रों को भटकाने का काम कर रहे है, जो गलत है. राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों का इस्तेमाल करना सरासर गलत है. सरकार इस मामले को लेकर सजग है और छात्रों की हर संभव प्रयास करने की कोशिश में जुटे हैं.

लाठीचार्ज पर क्या बोले चिराग पासवान?

वहीं आपको बता दें कि पटना में विरोध प्रदर्शन करने के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ. वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. इसपर चिराग पासवान ने जानकारी दी और कहा कि वो कभी भी इस लाठीचार्ज के समर्थन में नहीं रहे हैं. छात्रों के साथ-साथ पुलिस को भी शांति बरतने की जरुरत है. अगर सड़कों पर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, तो उन्हें शांतिपूर्वक तरीके से समझाए और उनकी समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि इस बारे में मैंने CM नितिश कुमार से बात की है, और कहा कि ऐसे पुलिस अधिकारी जो ऐसे कार्यों में संलिप्त पाए जाते है उनपर भी कानून कार्रवाई की जानी चाहिए.

फूंके गए CM नीतीश के पुतले

जानकारी के अनुसार सुपौल जिले के राघोपुर में सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, यहां तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ अपना आक्रोष जताया. राजद नेता ने सरकार पर छात्रों की आवाज दबाने का आरोप लगाया और कहा कि परीक्षा रद्द करने की छात्रों की मांग जायज है, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन लाठीचार्ज और पानी डाल रहा है छात्रों पर जो बेहद खेदजनक है. सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए और परीक्षा को रद्द करनी चाहिए.

पूरी जांच होगी पप्पू यादव ने दिलाया भरोसा

छात्रों के प्रदर्शन के बीच पूर्णियां से निर्दलिय सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वो DM, एसपी से भी बात करेंगे ताकी इसकी जानकारी मिल सके कि आखिर लाठीचार्ज क्यों हुआ और FIR भी दर्ज हुई. पप्पू यादव ने कहा कि वह CM नीतिश कुमार से पर्सनली बात करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि किस आधार पर 12,000 रुपये में परीक्षा होगी और 4 लाख रुपये में नहीं? उन्होंने कहा कि पूरी जांच होगी.'

अगला लेख