मैडम का दुपट्टा खींचा तो मच गया बवाल... मुखिया जी की इस हरकत के पीछे क्या है सच्चाई?
बिहार के किशनगंज जिले में दीघरबैंक प्रखंड में तैनात महिला अफसर ने एक मुखिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला अफसर ने मुखिया पर गाली-गलौच तथा मारपीट का आरोप लगाया था. साथ ही कहा कि मुखिया ने उनका दुपट्टा भी खींच लिया था. इस पर राजद विधायक सऊद असरार ने कहा कि मुखिया पर लगे केस को खत्म किया जाना चाहिए और मैडम तो दुपट्टा ओढ़ती ही नहीं हैं.;
Bihar News: बिहार में एक विधायक ने महिला अफसर को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे हंगामा खड़ा हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किशनगंज जिले में दीघरबैंक प्रखंड में तैनात महिला अफसर ने एक मुखिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिस पर सऊद असरार ने बयान दिया है जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला अफसर ने मुखिया पर गाली-गलौच तथा मारपीट का आरोप लगाया था. साथ ही कहा कि मुखिया ने उनका दुपट्टा भी खींच लिया था. इस पर राजद विधायक सऊद असरार ने कहा कि मुखिया पर लगे केस को खत्म किया जाना चाहिए और मैडम तो दुपट्टा ओढ़ती ही नहीं हैं.
सऊद असरार का बयान
सऊद असरार ने मीडिया से बात करते हुए इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पहली बात को ये है कि 'वो मैडम गरिमा गीतिका दुपट्टा ओढ़ती ही नहीं हैं. उस दिन पता नहीं जानबूझकर दुपट्टा लेकर आई हैं क्या? चूंकि मैं ब्लॉक में था और मेरे साथ सारे मुखिया थे, तो मैंने उनको डांटा भी था और कहा था कि यहां आप लोगों को सम्मान दीजिए तो आपको सम्मान मिलेगा.' नेता जी के ऐसे बयान से हर कोई हैरान है और सभी इस विषय में चर्चा कर रहे हैं.
क्या है मामला?
हाल ही में अवैध खनन की सूचना मिलने पर एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया था. जिसके बाद महिला अफसर ने आरोप लगाया कि तुलसिया पंचायत के मुखिया ने ट्रैक्टर को जबरदस्ती छुड़ाने की कोशिश की. इसके लिए दवाब भी बनाया और गाली-गलौज व मारपीट की. इस दौरान मुखिया ने उनका दुपट्टा भी खींच लिया था. आपको बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं राजद नेता के बयान से जिले में राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है.
बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत ने कहा कि ठाकुरगंज के विधायक ने महिला सीओ के खिलाफ यह विवादित बयान दिया है. सवाल यह उठता है क्या एक जिम्मेदार व्यक्ति इस तरह से महिला पर अभद्र टिप्पणी कैसे कर सकता है. बिहार में अक्सर अवैध खनने के मामले सामने आते हैं. बिहार पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. इसके बाद भी ऐसे मामलों पर लगाम नहीं लगी है.