तीन बच्चों की मां के प्यार में पड़ा दो बच्चों का पिता, रंगे हाथ पति ने पकड़ा तो कराई प्रेमी से शादी

पूरा मामला सहरसा नगर निगम वार्ड संख्या 22 से सामने आया है. थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड संख्या 22 सुतिहार टोला में देर रात ग्रामीणों ने तीन बच्चों की मां और दो बच्चों के पिता की शादी करा दी.;

( Image Source:  Meta AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 28 Nov 2025 3:56 PM IST

बिहार के सहरसा जिले से प्यार का एक अजीब मामला देखने को मिला है. यहां से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. सहरसा के एक गांव में दो बच्चों का पिता तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचा. जहां गांववालों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और खंबे से बांध दिया. दोनों कथित तौर से एक दूसरे से प्यार करते हैं.

यह पूरा मामला सहरसा नगर निगम वार्ड संख्या 22 से सामने आया है. थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड संख्या 22 सुतिहार टोला में देर रात ग्रामीणों ने तीन बच्चों की मां और दो बच्चों के पिता की शादी करा दी. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला और एक पुरुष भीड़ के बीच में खड़े होते हैं और पुरुष पांच बार महिला की मांग में सिंदूर भर रहा है. इस दौरान आसपास के लोग यह कहते हुए सुनाई देते हैं, 'अब यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है.'

मजबूरी या समझदारी?

वीडियो पर अब लोगों का रिएक्शन सामने आया है. जिसमें कुछ लोगों ने महिला के पति को समझदार बताया तो किसी ने मजबूर. एक यूजर ने वायरल वीडियो के कॉमेंट्स सेक्शन में कहा, 'ऐसा करके पति ने अपनी जान बचा ली थी. अन्यथा, उसे गुजारा भत्ता देने के लिए कहा जाता.' दूसरे ने कहा, 'इसे पति का बड़प्पन समझा जाए या फिर मजबूरी या समझदारी?.' तीसरे ने कहा, 'इंडिया में अजीबोगरीब कहानियां देखने को मिलती है.'

3 साल से एक-दूसरे से करते थे प्यार

मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों करीब 3 साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे. इस संबंध में महिला के पति ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. महिला का पति गांव में मजदूरी करके पूरे परिवार का भरण-पोषण करता है. इस बीच, जिस युवक से महिला ने दूसरी शादी की, उसने कहा कि उसकी महिला से पहले भी बात हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं. इस संबंध में बैजनाथपुर ओपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि यह मामला देर रात प्रकाश में आया है और किसी भी पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. 

Similar News