Begin typing your search...

ATM से 500 रुपये निकाले और दूसरे पल ही बना करोड़पति! क्या है 9वीं के स्टूडेंट की अनोखी कहानी?

मुजफ्फरपुर में 9वीं कक्षा का छात्र सैफ अली किसी काम से पास के साइबर कैफे गया था. उसने एटीएम से अपने बैंक खाते में से 500 रुपये निकालने का फैसला किया, लेकिन स्क्रीन पर जो देखा, उससे वे हैरान रह गए. उसके अकाउंट में 87.65 करोड़ रुपये बैलेंस दिखाई दिए. हालांकि वह सिर्फ 5 घंटे के लिए ही करोड़पति बना था. छात्र की मां ने पूरी बात अपने गांव के एक लड़के को बताई.

ATM से 500 रुपये निकाले और दूसरे पल ही बना करोड़पति! क्या है 9वीं के स्टूडेंट की अनोखी कहानी?
X
( Image Source:  Meta AI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 29 Nov 2025 3:54 PM IST

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक छात्र कुछ ही पलों में बिना किसी मेहमत और बिजनेस के करोड़पति बन गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएम से पैसे निकाले पर अकाउंट से बैलेंस कटने की जगह उसके खाते में 87.65 करोड़ रुपये क्रेडिट हो गए. अब मामला इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में 9वीं कक्षा का छात्र सैफ अली किसी काम से पास के साइबर कैफे गया था. उसने एटीएम से अपने बैंक खाते में से 500 रुपये निकालने का फैसला किया, लेकिन स्क्रीन पर जो देखा, उससे वे हैरान रह गए. उसके अकाउंट में 87.65 करोड़ रुपये बैलेंस दिखाई दिए.

5 घंटे के लिए बना करोड़पति

अकाउंट बैलेंस देखने के बाद सैफ और साइबर कैफे मालिक दोनों ही पहले तो चौंक गए और उन्हें लगा कि शायद यह कोई गलती है. चेक करने के लिए उन्होंने फिर से अकाउंट बैलेंस जांच किया, लेकिन अमाउंट में कोई बदलाव नहीं हुआ. सैफ तुरंत घर गया और अपनी मां को यह खबर बताई. हालांकि वह सिर्फ 5 घंटे के लिए ही करोड़पति बना था. छात्र की मां ने पूरी बात अपने गांव के एक लड़के को बताई.

बैंक स्टेटमेंट देख सब हैरान

सैफ के गांव का लड़का जब अकाउंट स्टेटमेंट के लिए कस्टमर सर्विस पॉइंट (CSP) गया, तो पता चला कि 87.65 करोड़ रुपये का बैलेंस अब बैंक में नहीं है. स्टेटमेंट में अब सिर्फ़ 532 रुपये का बैलेंस दिखाया गया था, और इसके बाद अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया. जब सैफ और उसका परिवार इस मामले की रिपोर्ट करने के लिए बैंक गए, तो उन्होंने पुष्टि की कि खाते से बड़ी रकम गायब हो गई और बैलेंस 532 था.

अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. साइबर पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि अकाउंट में अचानक इतनी बड़ी रकम किसने और कहां से ट्रांसफर हुए. बैंक के अन्य खातों की भी जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि कहीं इस पूरी घटना के पीछे किसी साइबर ठगों का हाथ तो नहीं है, जो लोगों को लालच देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं.

अगला लेख