दोबारा नहीं होगी परीक्षा, पीके ने भी दिया धरना; तेजस्वी ने कहा- पेपर लीक हुआ तो सबका रद्द हो - पढ़ें अपडेट्स
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर पेपर लीक हुआ तो पेपर सबका रद्द होना चाहिए. सिर्फ एक सेंटर का रद्द हुआ, जबकि शिकायतें को हर जगह से आ रही हैं. परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी. बिहार भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.;
बिहार में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहा है. अब बीपीएससी ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को रद्द करने से इनकार कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी.
बापू परीक्षा परिसर में पेपर लीक होने के दावों के बाद 10 दिनों से अधिक समय से जारी विरोध प्रदर्शन के कारण उस केंद्र पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गई. हालांकि, बीपीएससी ने कहा कि ये मुद्दे अलग-अलग थे और पूरी परीक्षा रद्द करने की जरूरत नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या बिहार में कोई सरकार है? सीएम नीतीश कुमार अब निर्णय लेने में सक्षम नहीं हैं. वह अब सिर्फ एक चेहरा हैं. बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग पर उन्होंने कहा कि अगर पेपर लीक हुआ तो पेपर सबका रद्द होना चाहिए. सिर्फ एक सेंटर का रद्द हुआ, जबकि शिकायतें को हर जगह से आ रही हैं.
पारदर्शिता और निष्पक्षता से हो रही परीक्षा
राजेश सिंह ने कहा कि मुख्य परीक्षा अप्रैल में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी और उन्होंने अभ्यर्थियों से विरोध करने के बजाय अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि आयोग पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उम्मीदवारों का केवल एक छोटा वर्ग ही प्रक्रिया का विरोध कर रहा है और उनके दावों में पर्याप्त सबूतों का अभाव है.
धरने पर बैठे पीके
पटना में 70वीं बीपीएससी परीक्षा की दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों के दिए जा रहे धरने में जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर भी शामिल हुए. उन्होंने छात्रों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना.
दिल्ली में भी हुआ प्रदर्शन
पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ दिल्ली में बिहार भवन के बाहर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है.