क्या आप भी नहीं लगाते हैं हेलमेट? ट्रैफिक पुलिस ने युवक का काटा 1 लाख से अधिक का चालान, समझें मामला

बिहार के मानपुर क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई के बावजूद पुलिस की लापरवाही ने सवाल उठाए हैं. बुनियादगंज पुलिस ने एक अजीब घटना में मितेश कुमार नामक व्यक्ति को हेलमेट नहीं पहनने के कारण एक लाख एक हजार रुपये का भारी चालान भेज दिया.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 Nov 2024 1:05 PM IST

क्या आपको पता है कि अगर आप बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाते पकड़े गये होंगे तो आपका कितने रुपये का चालान कटेगा ? आपका जवाब होगा 1000 रुपये. लेकिन इन दिनों बिहार से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिसमें आप चालान जानकार हैरान हो जाएंगे और कहेंगे कि इससे अच्छा बाइक ही रख लेता. इन दिनों एक मामला सामने आया है जिसमें एक युवक का हेलमेट न लगाने पर 1 लाख 1 हजार का चालान कट गया है. तो आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.

दरअसल, अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए सुर्खियों में रहनेवाली बिहार पुलिस का एक कारनामा फिर चर्चा में है. दरअसल बिहार के गया पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने के आरोप में बाइक चालक को एक लाख रुपये का चालान थमा दिया है. पुलिस के अधिकारी इसे गलती मान रहे हैं लेकिन सुधारने को तैयार नहीं हैं. अब इसके बाद पूरे मामले को लेकर काफी चर्चा है.

बिहार पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा

बिहार के मानपुर क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई के बावजूद पुलिस की लापरवाही ने सवाल उठाए हैं. बुनियादगंज पुलिस ने एक अजीब घटना में मितेश कुमार नामक व्यक्ति को हेलमेट नहीं पहनने के कारण एक लाख एक हजार रुपये का भारी चालान भेज दिया. यह घटना 18 नवंबर को हुई, जब मितेश अपनी बहन के साथ बाइक पर यात्रा कर रहे थे और बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. एएसआई रोहित रंजन ने हेलमेट न पहनने पर उनकी बाइक रोक ली, जिसके बाद बाइक सवार और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई.

हालांकि, मितेश कुमार बाइक लेकर वहां से चले गए, लेकिन बाद में उन्हें उनके मोबाइल पर ऑनलाइन चालान का मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें हेलमेट न पहनने पर एक लाख, एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था. यह घटना सामने आने के बाद लोगों ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए, क्योंकि यह एक असामान्य और अत्यधिक जुर्माना था. पहले भी डोभी पुलिस द्वारा इस प्रकार की घटना सामने आई थी, जिसे बाद में संशोधित किया गया था.

Similar News