Begin typing your search...

Exit Poll: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार, जानें झारखंड में कौन करने जा रहा राज

Exit Polls 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल्स सामने आए हैं. एग्जिट पोल्स के सामने आने के बाद आइएनडीआइए गठबंधन को दोहरा झटका लगा है. वहीं, बीजेपी को बड़ी कामयाबी मिली है.

Exit Poll: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार, जानें झारखंड में कौन करने जा रहा राज
X

Exit Polls 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल मतदान खत्म होने के बाद सामने आ गए हैं. कई पोल्स में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन को जोर का झटका लगा है. आइए जानते हैं किस एग्जिट पोल्स में किसकी सरकार बनने की बात कही गई हैं...

बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के स्टार प्रचारकों ने जमकर प्रचार किया. उन्होंने मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी. इस दौरान बंटेंगे तो कंटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं, डरोगे तो मरोगे जैसे नारे भी जमकर उछले. इन नारों का फायदा फिलहाल बीजेपी गठबंधन को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.

महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए सरकार

Matrize एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सत्ता में वापसी होने जा रही है. राज्य में 81 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें से एनडीए गठबंधन को 42-47, जबकि आइएनडीआइए गठबंधन को 25-30 और अन्य को 01-04 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, महाराष्ट्र में महायुति को 150 से 170 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई है, जबकि महाविकास आघाड़ी को 110 से 130 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. राज्य में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी.

मैट्रिज एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी 89 से 101, शिवसेना 37 से 45, एनसीपी 17 से 26, कांग्रेस 39 से 47, शिवसेना (यूबीटी) 21 से 29 और एनसीपी (एससीपी) को 35 से 43 सीटें मिल सकती हैं.

महाराष्ट्र में महायुति की सरकार

PMARQ एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में महायुति को 137 से 157 सीटें, महाविकास आघाडी को 126 से 146 सीटें, जबकि अन्य को 2 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है.

चाणक्य के एग्जिट पोल क्या बताते हैं?

न्यूज24- चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में महायुति को 152-160 सीटें, जबकि कांग्रेस गठबंधन को 130-138 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, अन्य को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, झारखंड में बीजेपी गठबंधन को 45 से 50 सीटें, जबकि कांग्रेस गठबंधन को 35 से 38 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई है.

Peoples Pulse के एग्जिट पोल क्या कहते हैं?

Peoples Pulse के मुताबिक, महायुति को महाराष्ट्र में 175 से 195 सीटें, जबकि महाविकास आघाड़ी को 85 से 112 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य को 7 से 12 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, झारखंड में एनडीए को 44-53 सीटें, जबकि INDIA गठबंधन को 25 से 37 सीटें मिलने का अनुमान है.अन्य को 5 से 9 सीटें मिल सकती हैं.

Axis My India के मुताबिक, झारखंड में बीजेपी गठबंधन को 25, कांग्रेस गठबंधन को 53 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, P Marq के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को 137 से 157 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 110 से 130 सीटें और अन्य को 2 से 8 सीटें मिलने की संभावना है.

एग्जिट पोल्स क्या हमेशा सही साबित होते हैं?

एग्जिट पोल्स हमेशा सही साबित नहीं होते. कभी-कभी यह गलत भी हो सकता है. लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में एग्जिट पोल्स सही साबित नहीं हुए. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अकेले दम पर सत्ता वापसी की बात कही जा रही थी, जबकि हरियाणा में कांग्रेस की सत्ता में वापसी की संभावना जताई गई है. हालांकि, दोनों ही जगह नतीजे एग्जिट पोल्स के विपरीत रहे.

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे

साल 2019 में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 105 सीटें जीती थी. वहीं, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. वहीं, झारखंड में बीजेपी को 25, कांग्रेस को 16 और झारखंड मुक्ति मोर्चा को 30 सीटें मिली थीं.

यूपी में बीजेपी जीत सकती है 4-6 सीटें

यूपी की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं. जी न्यूज-आईसीपीएल एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी 9 सीटों में से 4 से 6 सीटें जीत सकती है. वहीं, सपा को तीन से पांच सीटें मिल सकती हैं.

India NewsPolitics
अगला लेख