बिहार में क्यों रुक गई CM नीतीश से लेकर मंत्री-विधायक और 9 लाख कर्मचारियों तक की सैलरी?
Bank Goverment Bank Account Freeze: 38 दिन हो चुके हैं, बिहार में अब तक CM से लेकर मंत्री-विधायक तक की सैलरी रुकी हुई है. इसमें 9 लाख कर्मचारी भी शामिल हैं. इसका कारण तकनीकी खराबी के कारण बिहार सरकार का बैंक अकाउंट फ्रीज होना है.;
Bank Goverment Bank Account Freeze: बिहार में सीएम हो या फिर बड़े दफ्तर के बाबू साहब, सबकी सैलरी करीब 38 दिनों से अकाउंट में नहीं आई है. सब परेशान हैं कि उनकी सैलरी कब आएगी? दरअसल, 38 दिनों से बिहार सरकार का बैंक अकाउंट फ्रीज है और इस कारण इसमें कोई लेनदेन नहीं हुआ है. इसे 27 जनवरी तक ठीक करने का दावा किया गया था, लेकिन अब तक इसमें कुछ नहीं हो पाया है.
बैंक अकाउंट फ्रीज होने की वजह से सरकार, जिन्हें भी सैलरी देती है उनकी सैलरी होल्ड पर चली गई है. इसमें सीएम नीतीश से लेकर मंत्री और विधायक तक शामिल हैं. अकाउंट फ्रीज होने के कारण राज्य के करीब 9 लाख सरकारी कर्मजारियों की सैलरी अटकी पड़ी है. इनमें शिक्षक से लेकर सरकारी बाबू भी शामिल हैं.
कैसे आई ये समस्या?
बता दें कि बिहार सरकार हर महीने लगभग 6,000 करोड़ रुपये सैलरी और अन्य एक्सपेंस पर खर्च करती है, जिसका लेन देन पूरी तरह से रुक गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंप्रिहेंसिव फाइनेंसियल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर (CFMS 2.0) में गड़बड़ी के कारण ये सब हुआ है. बिहार सरकार के लिए ये समस्या पहली बार नहीं है. इससे पहले भी सैलरी रुकी है, जिसे ठीक करने में करीब तीन महीने लगे थे.
कब तक आएगी सैलरी?
वित्त विभाग के सूत्रों का कहना है कि इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. इस उनकी टैक्निकल टीम काम कर रही है. इस समस्या को 4 से 5 दिनों में ठीक करने का दावा किया गया है. इसे लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि 31 जनवरी से पहले पूरी व्यवस्था ठीक कर ली जाएगी. समस्या को ठीक करने के बाद जल्द ही सभी के अकाउंट में सैलरी आ जाएगी.