CM नीतीश को 'लाडला' बनाकर ही छोड़ेगी BJP! चेहरे पर चुनावी समंदर पार कर महज 'पतवार' बनाने की तैयारी
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन सीएम चेहरा एनडीए घटक दल मिलकर तय करेंगे. वहीं, नीतीश के बेटे निशांत कुमार के बयान से भी सियासी अटकलें तेज हो गई हैं.;
बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे एनडीए के भीतर सीएम फेस को लेकर अटकलें तेज होती जा रही हैं. नीतीश कुमार के बेटे निशांत हर जगह यही कह रहे हैं कि एनडीए को नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित कर देना चाहिए. अब सवाल गहराता जा रहा है कि आगामी चुनाव में नीतीश कुमार को सीएम चेहरा बनाया जाएगा या नहीं.
इसपर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसका फैसला बीजेपी का संसदीय बोर्ड करेगा. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा, लेकिन अंतिम निर्णय एनडीए के सभी घटक दल मिलकर लेंगे.
ऊपर से होगा तय: जायसवाल
सीएम चेहरे की घोषणा को लेकर जब दिलीप जायसवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे टालते हुए कहा कि 'सब कुछ ऊपर वाला तय करेगा.' उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे सिर्फ सीएम चेहरे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि वे केवल निशांत कुमार के बयान को लेकर राजनीति कर रहे हैं, जबकि असली फैसला एनडीए के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा.
तेजस्वी ने बीजेपी पर लगाया आरोप
इस बयान से पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि बीजेपी ने जेडीयू को पूरी तरह से हाईजैक कर लिया गया है. बीजेपी जेडीयू को खत्म करना चाहती है. कई नेता जेडीयू में हैं, लेकिन उनका दिल बीजेपी के साथ है. वहीं, निशांत को लेकर उन्होंने कहा कि निशांत हमारा भाई है. मैं चाहता हूं कि वह जल्द से जल्द राजनीति में शामिल हो. नहीं तो भाजपा शरद यादव द्वारा बनाई गई पार्टी को खत्म कर देगी.
पीएम ने की थी तारीफ
भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए 'हमारे लाडले मुख्यमंत्री' शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने नीतीश सरकार की खुलकर सराहना की. पीएम ने कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार ने बहुत ही शानदार विकास किया है. पीएम मोदी ने कहा कि यह मोदी और नीतीश जी हैं, जो किसानों के हक को किसी भ्रष्टाचारी के हाथों में नहीं जाने देंगे. हालांकि पीएम मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड ये रहा है कि उन्होंने जिसकी भी तारीफ की है उसके करियर को डेंट किया है. उदहारण के तौर पर देखा जाए तो महाराष्ट्र में उन्होंने उद्धव ठाकरे की तारीफ की और उनकी पार्टी शिवसेना को तोड़ दिया.
निशांत लगातार कर रहे मांग
दरअसल, यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब हाल ही में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बयान दिया कि उन्हें उम्मीद है कि एनडीए एक बार फिर उनके पिता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करेगा और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. इसके बाद भी कई जगहों पर उन्होंने एक जैसी ही बातें कही थी.
जल्द कर सकते हैं पॉलिटिक्स में एंट्री
हालांकि, निशांत कुमार खुद राजनीति में एंट्री को लेकर स्पष्ट रुख नहीं अपना रहे हैं. वे अपने पिता की मुख्यमंत्री उम्मीदवारी और सरकार के कामकाज पर बेबाकी से बोल रहे हैं. जब उनसे उनके खुद के सियासी डेब्यू के बारे में पूछा जाता है, तो वे इसे टालते हुए कहते हैं, 'अरे छोड़िए!' उनके इस रिएक्शन से यह पता चलता है कि वह कभी भी औपचारिक रूप से राजनीति में कदम रख सकते हैं.