भाजपा ने जारी की 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट, पूर्व IPS आनंद मिश्रा को बक्सर से मौका

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर, जिन्हें अलीनगर सीट से टिकट दिया गया है. वहीं, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर सीट से मैदान में उतारा गया है. भाजपा की इस नई लिस्ट के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 15 Oct 2025 6:27 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा मैथिली गायिका मैथिली ठाकुर के नाम को लेकर है. लंबे समय से पार्टी से जुड़ी मैथिली ठाकुर को आखिरकार टिकट मिल गया है. बीजेपी ने उन्हें अलीनगर सीट से मैदान में उतारा है. सोशल मीडिया पर उनके नाम की घोषणा के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर, जिन्हें अलीनगर सीट से टिकट दिया गया है. वहीं, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर सीट से मैदान में उतारा गया है. भाजपा की इस नई लिस्ट के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है.

बीते दिन मैथिली ठाकुर भाजपा में शामिल हुई थी और आज दूसरी लिस्ट में उन्हें अलीनगर से भाजपा ने टिकट दे दिया है. इसके पहले भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्टी जारी की थी अब दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम है जिसमें पूर्व IAS भी शामिल है, भाजपा ने 83 उम्मीदावारों को बिहार चुनाव के लिए मैदान में उतार दिया है तो वहीं 18 उम्मीदवारों का नाम आना बाकी है. 

दूसरी लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट?

अलीनगर से मैथिली ठाकुर, हायाघाट से राम चंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, गोपालगंज से सुभाष सिंह, बनियापुर से केदार नाथ सिंह, छपरा से छोटी कुमारी, सोनपुर से विनय कुमार सिंह, रोसड़ा (अजा) से बीरेंद्र कुमार, बाढ़ से डॉ० सियाराम सिंह, अगिआंव से महेश पासवान,शाहपुर से राकेश ओझा, बक्सर से आनंद मिश्रा.

बिहार में इन दिनों सीटों को लेकर बटंवारा और मंथन काफी तेजी से जारी है. एक ओर NDA ने सभी दल अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग की बात नहीं बन पाई. जिसको लेकर चुनाव में NDA का कहना है कि महागंठबंधन में सबकी अपनी ढपली और अपना राग है.  243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को. मतगणना 14 नवंबर को होगी.

Similar News