BJP प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू का अश्लील Video Viral, सीतामढ़ी चुनाव में मचा बवाल! यूजर्स बोले- सांसद जी तो काफ़ी शौकीन...
सीतामढ़ी विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू का कथित अश्लील वीडियो वायरल होने से सियासी हलचल मच गई है. सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो को लेकर समर्थक और विरोधी आमने-सामने हैं. पिंटू ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है.;
सीतामढ़ी विधानसभा सीट पर इस बार माहौल पहले से ज्यादा गर्म है. वजह- भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू से जुड़ा कथित निजी वीडियो, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चुनावी मौसम में इस क्लिप के सामने आने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. हालांकि, अब तक इस वीडियो की प्रामाणिकता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है, जबकि भाजपा इसे “राजनीतिक षड्यंत्र” बता रही है.
पिंटू, जो कभी जेडीयू में रहे और बाद में भाजपा से लोकसभा सांसद बने, अब विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं. वीडियो लीक के बाद माहौल गरमाया तो उन्होंने खुद सामने आकर बयान दिया और कहा-“यह विरोधियों की पुरानी चाल है, दो साल पहले भी यही वीडियो वायरल किया गया था.”
सोशल मीडिया पर दो क्लिप वायरल, दावे अलग-अलग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चल रही पोस्ट्स के मुताबिक, दो कथित वीडियो तेजी से फैल रहे हैं. पहले वीडियो में किसी पुरुष को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाने का दावा है, जबकि दूसरे में वीडियो कॉल पर एक व्यक्ति के “अशोभनीय हरकत” करते हुए बताए जाने की बात है.
इन क्लिप्स के सामने आने के बाद से ही सीतामढ़ी का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. विपक्षी दल इस मामले को “नैतिकता का सवाल” बताकर मंचों से हमला कर रहे हैं, जबकि भाजपा के समर्थक इसे “फर्जी वीडियो” और “AI एडिटेड क्लिप” बताकर बचाव कर रहे हैं.
BJP ने बताया ‘राजनीतिक षड्यंत्र’, विपक्ष बोला-‘जनता सब जानती है’
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि चुनाव के ठीक पहले इस तरह के वीडियो सामने आना, विपक्ष की साजिश का हिस्सा है. पार्टी के स्थानीय नेताओं का तर्क है कि “कथित वीडियो को एडिट कर पिंटू की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.” वहीं, राजद और कांग्रेस ने इस मामले को “भ्रष्ट नैतिकता” का उदाहरण बताते हुए सीधा हमला बोला है. विपक्षी नेता इसे भाजपा की “दोहरी राजनीति” का सबूत बता रहे हैं.
“पहले भी वायरल हुआ था यही वीडियो”: सुनील पिंटू का जवाब
भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि “यह वीडियो नया नहीं है. दो साल पहले भी इसी तरह इसे फैलाया गया था, जब मैं सांसद था. उस समय भी इसका इस्तेमाल मुझे टिकट से वंचित करने के लिए किया गया था.” उन्होंने आगे कहा कि “जब गृह मंत्री अमित शाह जी ने मंच से मेरे नाम की घोषणा की, तो विरोधियों ने मुझे फंसाने के लिए यह साजिश दोबारा रची. इस मामले में पहले ही तीन लोग जेल जा चुके हैं, जिन्होंने मुझसे 2 करोड़ रुपये की डिमांड की थी.” पिंटू ने जनता से अपील की- “ऐसे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें. यह सिर्फ राजनीतिक बदनाम करने की कोशिश है.”
डीपफेक और चुनाव: बढ़ता डिजिटल खतरा
डिजिटल एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह के वीडियो का चुनावी दौर में वायरल होना कोई नई बात नहीं. AI और डीपफेक तकनीक के ज़रिए किसी भी व्यक्ति का चेहरा किसी और के वीडियो पर आसानी से लगाया जा सकता है. ऐसे मामलों की जांच में अक्सर यह साबित होता है कि वीडियो असली नहीं, बल्कि “मॉर्फ्ड” होता है.
भाजपा प्रत्याशी सुनीश कुमार पिंटू के अश्लील वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?
सुनील कुमार पिंटू के वीडियो पर सोशल में बवाल मचा हुआ है. Alok Chikku नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और सीतामढ़ी के पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू जी तो चुनाव से दो दिन पहले ही छा गए. बताइए अब क्या ही कहें!! क्षेत्र की जनता और BJP वालों में खुशी का लहर है कि चलो नेताजी का हकीकत सामने आ गया अब परिवार के महिलाओं को BJP में नहीं भेजेंगे. Karan Yadav नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ये वही सुनील कुमार पिंटू भाजपा प्रत्याशी है जिसका अश्लील वीडियो वायरल हुआ है. गृह मंत्री जी कितना निर्लज्जता के साथ उसके लिए वोट मांग रहे है. अमित शाह जी के खास मित्र है...
𝓛𝓭𝓾𝓽𝓿 𝓚𝓷𝓲𝓰𝓱𝓽 𝓒𝓸𝓶𝓶𝓮𝓷𝓽𝓸𝓻𝔂 नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और सीतामढ़ी के पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू जी तो चुनाव से दो दिन पहले ही छा गए. जय हो धाकड़ महाराज. Shashi Kant Yadav नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सीतामढ़ी के भाजपा प्रत्याशी सुनिल कुमार पिंटू का चरित्र चित्रण देखिए और सनातनी होने पर गर्व महसूस किजिए..!! I.P. Singh नाम के एक यूजर ने लिखा कि, मोदी जी और अमित शाह की रैलियों में सड़कों पर भाजपा के इस बाहुबली नेता सुनील कुमार पिंटू का पोस्टर लगवाये जाय. महिला सशक्तिकरण का सूत्र संघ परिवार ने इजात किया है जिसका प्रचार प्रसार तेजी से होना चाहिए. हर मोबाइल पर एवं गांव गांव बीजेपी का चाल चरित्र और चिंतन पहुँचाना चाहिए.
Vikas नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ये महाशय सीतामढ़ी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और सीतामढ़ी के पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू हैं जो चुनाव से पहले ही ये अपने हरकत के वजह से काफ़ी चर्चा में छाए हुए हैं. आप भी देखिए इनके हरकत, BJP गजब गज़ब प्रत्याशी चुनती हैं. सासंद जी को का स्वाद का काफ़ी शौकीन लग रहे हैं. वही कुछ यूजर्स एक बार फिर धाकड़ नाम को लेकर ट्रेंड बना दिया है.