दूल्हा लेकर पहुंचा बारात, लड़की भांजा संग फरार, बिहार में शादी से पहले चौंकाने वाला खुलासा
आजकल शादी से पहले दुल्हनों के फरार होने की खबरें वायरल हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के नालंदा से सामने आया है, जहां लड़की अपने भांजे के साथ शादी की एक रात पहले ही भाग गई.;
बिहार के नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई, जिसने सभी को चौंका दिया. यह कहानी 11 मई की एक शाम की है. जब एक शादी की सारी तैयारियां धूमधाम से चल रही थीं. घर में खुशियां छाई हुई थीं. मेहमानों से घर भरा हुआ था और चारों ओर गीतों और शहनाई की धुनें गूंज रही थीं.
लेकिन इस खुशहाल माहौल में अचानक एक दिलचस्प मोड़ आया. दूल्हा अपनी बारात लेकर जब घर के पास पहुंचने ही वाला था, ठीक उसी समय एक अजीब घटना घटी. दुल्हन अपने भांजे के साथ घर से फरार हो गई. यह खबर जैसे ही फैली, पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
माता-पिता से दूर रहती थी लड़की
जिस युवती की शादी 11 मई को तय हुई थी. उसके माता-पिता किसी और राज्य में रहते थे और बेटी की शादी के लिए खासतौर पर गांव आए थे. वे अपनी बेटी की खुशी के लिए तमाम तैयारियों में जुटे हुए थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस खुशी के लिए वे इतने समय से इंतजार कर रहे थे, वही खुशी एक पल में उलझे हुए सवालों में बदल जाएगी.
शादी से एक रात पहले भागी दुल्हन
शादी से ठीक पहले जब सब लोग शादी की रस्मों में व्यस्त थे. तभी युवती अचानक घर से गायब हो गई. घरवालों ने उसे बहुत तलाशा, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. फिर धीरे-धीरे यह रहस्य सुलझने लगा और जो सच सामने आया, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि युवती अपने ही चचेरे भांजे के साथ फरार हो गई थी. लड़का अक्सर उसके घर आता-जाता था. अब उसकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका था. दोनों को प्यार हो गया था.