बिहार में एंबुलेंस पर चढ़कर महिला का डांस, VIDEO देख भड़के यूजर्स, बोले- नीतीश बाबू ई का होता...
Bihar Ambulance Video: बिहार के वायरल वीडियो में एक महिला डांसर एंबुलेंस की छत पर चढ़कर ठुमके लगाती नजर आ रही है. ऐसी हरकत काफी शर्मनाक है. जहां मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिलती, वहीं महिला के डांस करने के लिए यह उपलब्ध है.;
Bihar Ambulance Video: सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने पर कमर मटकाते हुए लोगों को तो आपने देखा ही होगा. इंस्टाग्राम और फेसबुक ओपन करते ही कोई न कोई डांस का वीडियो दिख ही जाता है. अब बिहार से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां पर एक लड़की एंबुलेंस पर चढ़कर डांस करती नजर आई है, जिसकी सोशल मीडिया पर निंदा की जा रही है.
वायरल वीडियो में कोई और नहीं बल्कि ऑर्केस्ट्रा डांसर है. शादी-पार्टी में अक्सर इन डांसरों को बुलाया जाता है. बिहार से सालों से यह चलन है. हालांकि कई बार इसमें अश्लीलता परोसी जाती है, जिसका लोग विरोध करते हैं. एंबुलेंस में मरीजों को अस्पताल ले जाया जाता है, उस पर डांस करते देखे यूजर्स भड़क उठे हैं.
डांस का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में एक महिला डांसर एंबुलेंस की छत पर चढ़कर ठुमके लगाती नजर आ रही है. ऐसी हरकत काफी शर्मनाक है. जहां मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिलती, वहीं महिला के डांस करने के लिए यह उपलब्ध है. इससे देखकर सभी हैरान है. लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाए हैं और घटना की निंदी की है.
यूजर्स का रिएक्शन
वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, नीतीश जी ई का बिहार में होता. दूसरे ने कहा, आगे बढ़ता बिहार. तीसरे ने लिखा, बिहार और उत्तर प्रदेश में कुछ भी हो सकता है इसमें कोई आश्चर्य बात नहीं. कई लोगों ने वीडियो पर आपत्ति जताई है.
JCB पर चढ़कर किया डांस
इससे पहले बिहार का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें ऑर्केस्ट्रा डांसर जेसीबी के ऊपर चढ़कर नाच रही थी. दिन के समय पर गांव वालों के बीच नाचती नजर आई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हुआ. लड़की अश्लील तरीके से डांस कर रही थी. इस दौरान आसपास बच्चे, महिलाएं और पुरुष सब खड़े थे और सभी ने अपने कैमरे में डांस को रिकॉर्ड किया.
बिहार में क्यों है फेमस ऑर्केस्ट्रा डांस?
बिहार में ऑर्केस्ट्रा डांस, जिसे स्थानीय भाषा में 'आर्केस्ट्रा' कहा जाता है, एक लोकप्रिय सांस्कृतिक गतिविधि बन चुकी है, जो विशेष रूप से शादियों, मेलों और राजनीतिक आयोजनों में देखने को मिलती है. आर्केस्ट्रा डांस को शुरू में उच्च जातियों की शादियों और मेलों में देखा जाता था, लेकिन समय के साथ यह अन्य जातियों और समुदायों में भी लोकप्रिय हो गया. हालांकि, इस कला रूप की बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ इसके कुछ नकारात्मक पहलू भी सामने आए हैं, जैसे कि महिलाओं का शारीरिक शोषण और सामाजिक कलंक.