Bihar STET 2025 Registration: जानिए आवेदन, पात्रता, आयु सीमा और परीक्षा फीस पूरी जानकारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने STET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार 19 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जानिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न और शुल्क की पूरी जानकारी. इस परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवार बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद के लिए योग्य माने जाएंगे.;

( Image Source:  sora ai )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

बिहार में अध्यापक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने STET 2025 (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह परीक्षा राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन के लिए अनिवार्य है. ऐसे में हजारों उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है.

अगर आप भी बिहार एसटीईटी 2025 में शामिल होना चाहते हैं, तो रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 रखी गई है. आइए विस्तार से जानते हैं आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न और फीस से जुड़ी पूरी जानकारी.

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

STET 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है. इसके अलावा बीएड की डिग्री (NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से) पूरी होना आवश्यक है. साथ ही संबंधित विषय में दक्षता और अन्य शैक्षणिक योग्यताएं भी होनी चाहिए.

आयु सीमा और छूट

बिहार एसटीईटी में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है. अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के लिए 37 वर्ष, सामान्य वर्ग की महिला और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष, जबकि एससी और एसटी वर्ग के लिए 42 वर्ष तय की गई है. इस प्रकार अभ्यर्थियों को उनके वर्ग के अनुसार आयु में छूट प्रदान की गई है.

परीक्षा पैटर्न कैसे होगा?

STET 2025 की लिखित परीक्षा में कुल 150 अंकों के प्रश्न होंगे. इसमें से 100 अंक विषय ज्ञान पर आधारित प्रश्न होंगे, जबकि शेष 50 अंक शिक्षण कला और अन्य दक्षताओं पर आधारित रहेंगे.

  • पेपर-1 (माध्यमिक स्तर): स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • पेपर-2 (उच्च माध्यमिक स्तर): स्नातक (ऑनर्स) स्तर के पाठ्यक्रम से प्रश्न होंगे.

परीक्षा शुल्क की जानकारी

  • उम्मीदवारों को आवेदन के साथ परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा.
  • सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस: पेपर-1 के लिए ₹960 और पेपर-2 के लिए ₹1440.
  • एससी और एसटी उम्मीदवार: पेपर-1 के लिए ₹760 और पेपर-2 के लिए ₹1140.
  • फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जाएगा.

आवेदन की अंतिम तारीख

बिहार एसटीईटी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से शुरू होकर 27 सितंबर 2025 तक चलेंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय का इंतजार न करें और समय से पहले आवेदन कर लें. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों के लिए बिहार में शिक्षक बनने का मार्ग प्रशस्त होगा.

Similar News