BPSC छात्रों पर 'लाठी चार्ज' के बाद सियासी संग्राम, प्रोटेस्ट में अब तक क्या-क्या
BPSC Protest Bihar: पटना के गर्दनीबाग इलाके में इन दिनों BPSC की परीक्षा में शामिल हुए छात्र लगातार प्रोटेस्ट कर रहे हैं. वह 13 दिसंबर को BPSC की परीक्षा में धांधली का आरोप लगा परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं आयोग ने किसी भी तरीके के पेपर लीक होने की आशंका से इनकार किया है.;
BPSC Protest Bihar: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 13 दिसंबर की परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस ने पहले तो लाठीचार्ज की और फिर उसी रात एक स्पष्टीकरण भी जारी कर दिया कि उन्होंने 'हल्का बल' प्रयोग किया, जिससे किसी को भी चोट नहीं आई. इसके साथ ही पुलिस ने छात्रों को भड़काने का आरोप पुलिस पर लगाया.
बिहार पुलिस अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि कोचिंग संस्थान के शिक्षक अभ्यर्थियों को विरोध प्रदर्शन के लिए भड़का रहे हैं और उन्होंने कई सोशल मीडिया अकाउंट के नाम भी बताए जो कथित तौर पर छात्रों को गुमराह कर रहे हैं.
'छात्रों के भड़का रहे शिक्षक'
DSP अनु कुमारी ने कहा, 'BPSC की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने के लिए अभ्यर्थी 18 दिसंबर से गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ शिक्षक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इन छात्रों को भड़का रहे हैं. इसके अलावा कई सोशल मीडिया हैंडल भी छात्रों को गुमराह कर रहे हैं और भड़का रहे हैं.'
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों से अपील
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, 'ऐसे तत्वों के बहकावे में न आएं जो बिना किसी फैक्ट के भ्रम फैलाकर और फेक न्यूज के आधार पर आंदोलन कर रहे हैं. जिला पुलिस, पटना, पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.' आयोग ने किसी भी तरीके के पेपर लीक होने की आशंका से इंकार किया है.
प्रशांत किशोर की एंट्री
छात्रों को अब राजनीतिक दलों का भी समर्थन भी मिलने लगा है. जन सुराज पार्टी चीफ प्रशांत किशोर ने कहा, 'लोकतंत्र में लाठीचार्ज किया जाना दुखद है. लोकतांत्रिक तरीके से अगर कोई अपनी बात रख रहा है तो सरकार लाठीचार्ज को आसान मानती है.' उन्होंने ये भी कहा कि जो अधिकारी इसके लिए दोषी है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
अफसरशाही का अहंकार - तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की थी कि परीक्षा एक दिन, एक शिफ्ट, एक पेपर, एक पैटर्न में लिया जाए जिसमें पेपर लीक नहीं हो. उन्होंने पत्र लिखकर कहा, 'खुद असफल रही सरकार अब अभ्यर्थियों पर उल्टा गंभीर आरोप लगा रही है. घटना में अफसरशाही का अहंकार और तानाशाही नजर आ रहा है.'
पप्पू यादव का बिहार बंद का आह्वान
कांग्रेस ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई की निंदा की, जबकि पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 13 दिसंबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा रद्द नहीं किए जाने पर 1 जनवरी 2025 को बिहार बंद का आह्वान किया.