पहले चटवाया थूक! फिर तीन दोस्तों ने की युवक की पिटाई, शिकायत की तो मिली जान से मारने की धमकी
बिहार में तीन बदमाशों ने शख्स की बुरी तरह से पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही, कहा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.;
बिहार में भी गुंडागर्दी का आलम बढ़ता जा रहा है. मामला मुजफ्फरपुर के एमएसकेबी कॉलेज का है. जहां तीन बदमाश व्यक्ति की डंडे और बेल्ट से पिटाई करते हैं. इतना ही नहीं, उससे कान पकड़कर उठक-बैठक भी करवाते हैं. अब इस मामले में पीड़ित की मां का आरोप है कि लड़के को जमीन से थूक चाटने के लिए भी मजबूर किया गया.
लोग यह सब होते हुए देख रहे थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हमलावरों द्वारा किए जा रहे लगातार हमलों से खुद को बचा नहीं पाता है.
पीड़ित की मां ने दर्ज करवाई शिकायत
फरार हुए आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया है, जिससे उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की मां द्वारा लिखित शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दी जान से मारने की धमकी
यह वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा था, जिसके बाद पीड़ित के परिवार वालों को इस हमले के बारे में पता चला. इस पर पीड़ित की मां ने कहा कि आरोपियों ने उसे चाकू दिखाकर 15 दिनों के अंदर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके कारण वह चुप रहा. लेकिन जब उससे वीडियो के बारे में पूछा गया, तो उसने सब कुछ बता दिया और उसकी मां पुलिस के पास गई.
थूक चाटने के लिए किया मजबूर
अपने बेटे के साथ हुई भयावह घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि वह घर के काम के लिए बनारस बैंक चौक गया था, जब आरोपी उसे घसीटकर खेत में ले गए. वह विनती करता रहा, लेकिन बदमाश नहीं रुके. वे उसे पीटते रहे और उसे उठक-बैठक करने और थूक चाटने के लिए मजबूर करते रहे. पीड़ित की मां ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उससे 2 हजार रुपये भी छीन लिए.
जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी. साथ ही, पुलिस इस जांच में भी जुटी है कि आखिर यह घटना क्यों हुई?