Bihar Election 2025: NDA और महागठबंधन में सीटों की सबसे बड़ी डील आज होगी फाइनल या फिर बढ़ेगा सस्पेंस?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले NDA और महागठबंधन दोनों में सीट बंटवारे पर सस्पेंस बना हुआ है. आज दिल्ली में दोनों मोर्चों की अहम बैठकें होंगी. BJP-JDU और RJD-Congress के बीच फाइनल फॉर्मूला तय होने की संभावना है. अगर आज डील फाइनल हुई तो सोमवार से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है.;

( Image Source:  sora ai )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सबसे अहम सवाल अब भी अधर में लटका है. किसके हिस्से कितनी सीटें आएंगी? एनडीए (NDA) और महागठबंधन (Mahagathbandhan) दोनों ही गठबंधन अपने अंदरूनी समीकरणों को साधने में जुटे हैं. सूत्रों का कहना है कि रविवार को दिल्ली में दोनों मोर्चों की अलग-अलग बैठकों में सीट बंटवारे का फाइनल फॉर्मूला तय किया जा सकता है.

एनडीए के अंदर बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के बीच लंबी बातचीत के बाद सीटों का खाका लगभग तय हो गया है. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी को 101 सीटें और जेडीयू को 102 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं सहयोगी दलों को उनके क्षेत्रीय प्रभाव और जातीय समीकरण के हिसाब से हिस्सा दिया जाएगा.

छोटे सहयोगियों का समीकरण भी स्पष्ट

एलजेपी (रामविलास) को 26 सीटें, एक राज्यसभा सीट और दो विधान परिषद सीटें दिए जाने की चर्चा है. जीतनराम मांझी की पार्टी हम (HAM) को 8 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 5 से 7 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. रविवार को दिल्ली में एनडीए की शीर्ष बैठक में इन पर अंतिम मुहर लग सकती है.

महागठबंधन में अब भी फंसा पेच

वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के अंदर अब भी मतभेद बरकरार हैं. आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (INC) के बीच सीट बंटवारे को लेकर असहमति बनी हुई है. सूत्र बताते हैं कि आरजेडी 134 से 135 सीटें और कांग्रेस 54 से 55 सीटें चाहती है, जबकि CPI(ML) 21 से 22 सीटों की मांग कर रही है.

लेफ्ट पार्टियों ने बढ़ाई मुश्किलें

सीपीआई-एमएल (CPI-ML) ने आरजेडी के फॉर्मूले पर सहमति नहीं जताई है. पार्टी ने साफ कहा है कि वह “सम्मानजनक हिस्सेदारी” से कम पर नहीं मानेगी. वहीं वीआईपी (VIP) को 15 से 16 सीटें देने का प्रस्ताव है, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), आरएलजेपी (RLJP) और आईआईपी (IIP) समेत अन्य दलों को कुल मिलाकर 6 से 7 सीटें दी जा सकती हैं.

दिल्ली में तेजस्वी की निर्णायक बैठक

तेजस्वी यादव रविवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां उनकी कांग्रेस नेतृत्व से बैठक तय है. इस बातचीत में अंतिम सीट शेयरिंग पर फैसला संभव है. सूत्रों का कहना है कि आरजेडी कांग्रेस को 55 सीटों तक सीमित रखना चाहती है, लेकिन कांग्रेस 60 सीटों से नीचे आने को तैयार नहीं है.

दो मोर्चे, एक ही दिन की बड़ी रणनीति

दिल्ली में रविवार का दिन बिहार की राजनीति के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है. एक ओर एनडीए की बैठक में नितीश कुमार और बीजेपी नेता सीट फॉर्मूला पर अंतिम मुहर लगाएंगे, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता महागठबंधन की डील को अंतिम रूप देने की कोशिश करेंगे.

क्या तय होगा भाग्य?

पूरे बिहार की नजर आज दिल्ली पर है. टिकट के इंतजार में बैठे नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बेचैनी बढ़ चुकी है. अगर रविवार की बैठकों में सहमति बन गई, तो सोमवार से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है. लेकिन अगर वार्ता फिर अटक गई तो यह सस्पेंस बिहार चुनाव की सबसे बड़ी कहानी बन जाएगा.

Similar News