बिहार चुनाव में खुली नेताओं की ‘क्राइम फाइल’! ADR रिपोर्ट ने खोली सबकी पोल, RJD-BJP-Congress और लेफ्ट में सबसे ज्यादा दागी कौन?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उम्मीदवारों की आपराधिक छवि पर एडीआर (ADR) की रिपोर्ट ने सनसनीखेज खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक लगभग हर पार्टी से दागी प्रत्याशी मैदान में हैं. आंकड़ों को देखकर ऐसा लगता है कि इस मामले में कोई किसी से पीछे नहीं रहना चाहता है. चाहे वह RJD हो, BJP, कांग्रेस या लेफ्ट या जन सुराज पार्टी. जानिए किस दल से सबसे ज्यादा ‘क्रिमिनल बैकग्राउंड’ वाले नेता चुनावी मैदान में उतरे हैं.;
बिहार में सियासी माहौल गरम है. पहले चरण की 121 सीटों पर प्रचार ने चुनावी गर्मी भी बढ़ा दी है. इस बीच एडीआर (Association for Democratic Reforms) की नई रिपोर्ट ने तहलका मचा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने वाले बड़ी संख्या में उम्मीदवारों पर हत्या, लूट, धमकी, बलात्कार और अन्य गंभीर अपराधों के केस दर्ज हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि ‘दागी प्रत्याशी’ किसी एक पार्टी तक सीमित नहीं. एडीआर ने सभी दलों के उम्मीदवारों की ‘क्राइम फाइल’ खोलकर रख दी है. सवाल यह है कि बिहार की जनता के सामने ‘साफ छवि’ वाले प्रत्याशियों का विकल्प कितना बचा है?
दरअसल, एक दिन पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और बिहार इलेक्शन वॉच ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 1314 उम्मीदवारों में से 1303 के शपथ पत्रों का विश्लेषण कर बड़ा खुलासा किया है. इनमें 1303 उम्मीदवार क्रिमिनल्स हैं. वामपंथी दलों के लगभग सभी प्रत्याशियों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं.
अगर पार्टीवार आपराधिक प्रवृति के प्रमुख दलों की बात करें तो जन सुराज पार्टी के 114 उम्मीदवारों में से 49 (43%), बसपा के 89 उम्मीदवारों में से 16 (18%), आरजेडी के 70 उम्मीदवारों में से 42 (60%), जदयू के 57 उम्मीदवारों में से 15 (26%), भाजपा के 48 उम्मीदवारों में से 27 (56%), आम आदमी पार्टी के 44 उम्मीदवारों में से 9 (20%), कांग्रेस के 23 उम्मीदवारों में से 12 (52%), भाकपा (माले) (एल) के 14 उम्मीदवारों में से 9 (64%), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 13 उम्मीदवारों में से 5 (38%), भाकपा के 5 उम्मीदवारों में से 4 (80%) और माकपा के 3 उम्मीदवारों में से 3 (100%) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
क्रिमिनल्स बैकग्राउंड वाले उम्मीदवार
1314 में 1303 उम्मीदवारों में से 423 (32%) उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि गंभीर आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार 1314 में से 354 (27%) हैं. हत्या से संबंधित मामले 33 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या (आईपीसी की धारा-302, 303) और (बीएनएस की धारा-103(1)) के दर्ज हैं. 86 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास (आईपीसी की धारा-307) और (बीएनएस की धारा-109) के मामले दर्ज हैं.
महिलाओं के खिलाफ अपराध
1303 उम्मीदवारों में 42 उम्मीदवारों के खिलाफ महिलाओं से संबंधित मामले दर्ज हैं. 42 उम्मीदवारों में से 2 उम्मीदवारों पर बलात्कार (आईपीसी की धारा-376) से संबंधित मामलों में एफआईआर दर्ज हैं.
रेड अलर्ट वाले विधानसभा क्षेत्र
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 121 निर्वाचन क्षेत्रों में से 91 (75%) रेड अलर्ट-अति संवेदनशीलन सीट क्षेत्र हैं. रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र वे हैं जहां चुनाव लड़ रहे 3 या अधिक उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
40 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति
1303 उम्मीदवारों में से 519 (40%) करोड़पति हैं. प्रमुख दलों में जन सुराज पार्टी के 114 उम्मीदवारों में से 81 (71%), राजद के 70 उम्मीदवारों में से 68 (97%), जदयू के 57 उम्मीदवारों में से 52 (91%), भाजपा के 48 उम्मीदवारों में से 44 (92%), बसपा के 89 उम्मीदवारों में से 27 (30%), कांग्रेस के 23 उम्मीदवारों में से 18 (78%), आप के 44 उम्मीदवारों में से 13 (30%), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 13 उम्मीदवारों में से 10 (77%), भाकपा के 5 उम्मीदवारों में से 3 (60%), माकपा के 3 उम्मीदवारों में से 2 (67%) और भाकपा (माले) के 14 उम्मीदवारों में से 2 (14%) ने 1 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति घोषित की है.
औसत संपत्ति
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्येक उम्मीदवार की औसत संपत्ति 3.26 करोड़ रुपये है.
कितने पढ़े लिखे हैं उम्मीदवार
519 (40%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है. जबकि 651 (50%) उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे अधिक की शैक्षिक योग्यता रखते हैं. 19 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं. 105 उम्मीदवारों ने खुद को केवल साक्षर और 8 उम्मीदवार निरक्षर घोषित किया है. 1 उम्मीदवार ने हलफनामे में अपनी शैक्षिक जानकारी नहीं दी है.
51 फीसदी युवा
463 (36%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है. जबकि 669 (51%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है.