समय से पहले होगा बिहार विधानसभा चुनाव, नीतीश-लालू की क्या है तैयारी?

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. प्रदेश में राजनीतिक दलों ने चुनावी दौरे भी शुरू कर दिए हैं. दावा किया जा रहा है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा भी हो गया. नीतिश कैबिनेट के वरिष्ठ लीडर विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए बिहार में चुनाव के लिए तैयार है. तैयारी देखकर ऐसा ही लग रहा है कि अगले कुछ दिनों में तारीखों का भी एलान कर दिया जाएगा.;

( Image Source:  sora ai )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 23 Oct 2025 2:53 PM IST

Bihar Election 2025: बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली में सत्ता जीतने के बाद भाजपा बिहार चुनाव में भी बहुमत हासिल करनी तैयारी कर रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव की तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है. इसलिए पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के बाद से ही चर्चाएं तेज हो गई थी कि बिहार चुनाव की घोषणा जल्द ही हो जाएगी. हालांकि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के साथ ही बिहार का चुनाव कराना चाहते थे. कई राज्यों में चुनाव कराए गए लेकिन बिहार बाकी रह गया.

बिहार विधानसभा की तैयारी

  • रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि भाजपा बिहार में चुनाव के लिए तैयार हो गई है. इस बार भी एनडीए गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है.
  • इस संबंध में नीतिश कैबिनेट के वरिष्ठ लीडर विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए बिहार में चुनाव के लिए तैयार है. तैयारी देखकर ऐसा ही लग रहा है कि अगले कुछ दिनों में तारीखों का भी एलान कर दिया जाएगा.
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं. जनता की समस्याओं पर ध्यान दिया जा रहा है और उनका समाधान किया जा रहा है.
  • सीएम हर जिले में नई योजना लागू करने का एलान भी कर रहे हैं. जमीनी स्तर पर जनसंपर्क बनाया जा रहा है, जिससे चुनाव में पार्टी को ज्यादा से ज्यादा लोगों का समर्थन मिले.
  • बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए में सीटों का बंटवारे पहले ही फैसला हो चुका है. जेडीयू या एनडीए किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई. सिर्फ हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने 20 सीटों की मांग की थी. हालांकि बाद में सब ठीक हो गया.
  • सूत्रों का कहना है कि बीजेपी और जेडीयू बराबर सीटों पर लड़ने वाले हैं. जो कि 100-100 हो सकती है. बाकी 43 सीटों का बंटवारा सहयोगी दलों के बीच किया जाएगा.
  • महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, चुनाव जब है, उन्हें कोई दिक्कत नहीं. हम इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने एलान किया कि माई-बहिन योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये महीना दिए जाएंगे, 200 यूनिट फ्री बिजली और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 1000 रुपये की जाएगी.

Similar News