Bihar Assembly Election 2025: 14 को चाचा जीतेंगे या भतीजा? बिहार में 2 फेज में चुनाव, 14 नवंबर को होगी मतगणना

Bihar Assembly election 2025 date schedule: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का 6 अक्टूबर यानी आज एलान हो गया. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का एलान किया. उन्होंने बताया कि बिहार में कुल दो चरणों में मतदान होगा. चुनाव पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा.;

( Image Source:  statemirrornews )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 6 Oct 2025 6:34 PM IST

Bihar Assembly election 2025 date schedule: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का 6 अक्टूबर यानी आज एलान हो गया. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का एलान किया. उन्होंने बताया कि बिहार में कुल दो चरणों में मतदान होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी. चुनाव पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा. 

बिहार में 10 और 13 नवंबर को गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर और 20 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 18 औऱ 21 अक्टूबर को जाएगी. उम्मीदवार 20 और 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.  पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा.

बिहार में इस समय बीजेपी-जदयू गठबंधन की सरकार है, जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) भी शामिल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. वहीं, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव हैं, जो इस बार के चुनाव में जीत दर्ज कर सत्ता पर काबिज होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

  • एसआईआर के बाद अंतिम मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है. नामांकन दाखिल करने की तिथि के बाद जारी होने वाली मतदाता सूची अंतिम होगी.
  • हम कानून और व्यवस्था बनाए रखते हुए पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराया जाएगा.
  • विश्वास बहाली के उपाय के तौर पर, CAPF को पहले से ही तैनात किया जाएगा। सभी अधिकारियों को पूरी तरह निष्पक्षता से काम करना होगा। अगर किसी भी माध्यम या प्लेटफ़ॉर्म पर कोई झूठी खबर या गलत सूचना है, तो उसका खंडन किया जाएगा। ड्रग्स, शराब और नकदी के लेन-देन को रोकने के लिए सभी चौकियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
  • बिहार में 40 सीट आरक्षित है. एससी के लिए 38 और एसटी के लिए 2 सीट आरक्षित है.
  • बिहार में कुल मतदाता 7.43 करोड़ हैं, जिनमें से 14 लाख वोटर पहली बार मतदान करेंगे.
  • 1100 पोलिंग स्टेशन पर घोड़ों से पेट्रोलिंग की जाएगी.
  • हर पोलिंग स्टेशन पर वेब कास्टिंग की जाएगी.
  • एक मतदान केंद्र पर 1200 मतदाता का लक्ष्य है.
  • हर बूथ पर लगभग 818 वोटर हैं.
  • पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर होंगे.
  • फेक न्यूज पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
  • किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
  • विशेष गहन परीक्षण में काफी मेहनत जमीनी अधिकारियों को करनी पड़ी.
  • जिन मतदाताओं के नाम सूची में नए जुड़े हैं या जिनका पता बदल गया है, उन्हें नए वोटर कार्ड दिए जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने सभी एजेंसियों के साथ मिलकर एसओपी बनाई.
  • बिहार चुनाव में 17 नए प्रयोग किए जा रहे हैं.
  • 22 साल बाद मतदाता सूची का शुद्धीकरण किया गया.
  • पोलिंग बूथ के बाहर फोन जमा किया जाएगा.
  • बूथ स्तर के एजेंट को ट्रेनिंग दी गई.
  • मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक कैंडिडेट अपना बूथ लगा सकता है.
  • Dial 1950 हेल्पलाइन नंबर जारी.
  • ecinet से मतदाताओं को मिलेगी मदद.
  • 243 जनरल ऑब्जर्वर , 38 पुलिस ऑब्जर्वर और 67 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर की तैनाती का जाएगी. ये चुनाव आयोग के आंख-कान होंगे.
  • पर्यवेक्षक बिहार से बाहर के होंगे, जिन्हें सभी सीटों पर तैनात किया जाएगा.
  • सीरियल नंबर का फॉन्ट पहले से बड़ा होगा.
  • बिहार का चुनाव 'मदर ऑफ ऑल इलेक्शन' है.
  • बिहार के चुनाव 2 फेज में होंगे. पहले फेज में 10 और 13 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा .
  • बिहार के चुनाव 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे. मतगणना 14 नवंबर को होगी.  

बिहार में कुल कितनी सीटे हैं?

बिहार में कुल 243 सीटें हैं. पिछली बार 2020 में हुए चुनाव में आरजेडी ने 75, बीजेपी ने 74 और जदयू ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव तीन चरणों में हुआ था. नोटिफिकेशन 1 अक्टूबर, 9 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को जारी हुआ था. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को हुआ था.

Similar News