नीतीश सरकार का बड़ा धमाका! आज 1.11 करोड़ लाभार्थियों के खाते में आएंगे 1227 करोड़ रुपये
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के करोड़ों सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को एक साथ दो बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री 1.11 करोड़ से अधिक पेंशन लाभार्थियों के खाते में 1227.27 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। इस बार पहली बार लाभार्थियों को बढ़ी हुई दर पर राशि मिलेगी.;
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के करोड़ों सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को एक साथ दो बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री 1.11 करोड़ से अधिक पेंशन लाभार्थियों के खाते में 1227.27 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। इस बार पहली बार लाभार्थियों को बढ़ी हुई दर पर राशि मिलेगी, जिसे हाल ही में ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया है कि अब सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्तकर्ताओं को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं। सरकार की इस पहल से राज्य के बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांग जनों को स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा दोनों सुनिश्चित होगी.
पेंशन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, पहली बार सीधे खातों में ट्रांसफर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ हफ्ते पहले ही यह घोषणा की थी कि राज्य के पेंशनधारियों की राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह की जाएगी. आज पहली बार इस बढ़ी हुई राशि का वितरण हो रहा है. नीतीश सरकार की यह पहल समाज के सबसे कमजोर वर्गों के लिए राहत लेकर आई है. उन्होंने कहा कि 11 जुलाई का दिन राज्य की एक बड़ी आबादी के लिए अत्यंत खुशी का दिन है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है. शुक्रवार को एक करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते में बढ़ी हुई दर से ₹1227.27 करोड़ भेजे जाएंगे.
सभी पेंशनधारियों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड और मुफ्त इलाज
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी पेंशन लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड भी उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें नि:शुल्क और समुचित इलाज मिल सके। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि हम चाहते हैं कि आप सभी स्वस्थ एवं सुखी रहें और इसीलिए स्वास्थ्य विभाग को उक्त निर्देश दिया गया है. सरकार की योजना है कि सभी पेंशनधारियों को इलाज के लिए निजी व सरकारी अस्पतालों में नकद रहित चिकित्सा सेवा दी जाए.
समाज के हर वर्ग को मिलेगा सम्मान और अधिकार
सीएम नीतीश ने जोर देते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग और तबके को सम्मान और उसका हक मिलना उनकी सरकार की प्राथमिकता है. पेंशनधारियों के लिए यह बदलाव एक नवीन सामाजिक सुरक्षा दृष्टिकोण की ओर संकेत करता है, जो उन्हें आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन की ओर बढ़ाता है.