स्टाइल मारना पड़ा भारी, युवक ने भोजपुरी गाने पर थाना अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर बनाई रील, पुलिस ने किया गिरफ्तार- VIDEO

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह शख्स कैसे पैर ऊपर किसी एसएचओ की कुर्सी पर बैठ रील बनाता है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला, लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए.;

( Image Source:  x-GoodMorningNe14 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 23 Jun 2025 10:53 AM IST

बिहार के बेगूसराय से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है,जिसे देख सोशल मीडिया के साथ-साथ पुलिस विभाग भी सकते में आ गया. एक युवक का रील बनाते-बनाते कानून से सीधा टकराव हो गया और मामला बन गया फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी का.

वायरल वीडियो में युवक थाना परिसर के चेंबर में मौजूद थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा नजर आता है. पीछे भोजपुरी गाना चल रहा है, और वो बड़े हीरो अंदाज़ में टेबल पर पैर रखता है, जैसे कोई फिल्म की शूटिंग हो रही हो. कुछ देर स्टाइल मारने के बाद वह गमछा बांधने की कोशिश करता और फिर थाने से चला जाता है.

रील हुई वायरल

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह शख्स कैसे पैर ऊपर किसी एसएचओ की कुर्सी पर बैठ रील बनाता है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला, लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए. 

एक्शन में पुलिस

वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने युवक की पहचान अभिषेक कुमार, चौकी गांव, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र निवासी के रूप में की. अभिषेक अक्सर थाने में आता-जाता था. जिस दिन उसे मौका मिला और उसने देखा कि थानाध्यक्ष नहीं थे, तो उसने थाने को भोजपुरी फिल्म का सेट बना डाला. पुलिस ने अभिषेक और दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अभिषेक के पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुई है.

ये पहला मामला नहीं है

थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि अभिषेक पहले भी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करता रहा है. वह कई बार थाने में ऐसी वीडियो और फोटो शूट करता पकड़ा गया है. अब, उसे और उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ और जांच की जा रही है.

एक मज़ाक, एक रील या वायरल होने की चाहत कई बार कानून से सीधी टक्कर बन जाती है. थानेदार की कुर्सी पर बैठना स्टाइल नहीं, बल्कि कानूनी अपराध है.

Similar News