पप्पू यादव को वीडियो कॉल पर धमकाने वाला बोला- ऑप्शन एक ही माफी, नहीं तो मौत
बिहार से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को बार-बार मिल रही धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से रविवार को वीडियो कॉल के जरिए उन्हें धमकी मिली है. वीडियो में धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह बिश्नोई साहब से माफी मांग ले नहीं तो हम पटना पहुंच चुके हैं. 5-6 दिन में उसे मार देंगे.;
बिहार से निर्दलीय सासंद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं. ये सिलसिला अभी भी थमा नहीं. रविवार को भी सांसद को धमकी देते हुए एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सामने दिख रहे शख्स ने 5-6 दिनों के अंदर पप्यू यादव को मारने की धमकी दी है. उसने कहा कि उसे 5-6 दिन में पप्पू यादव को मारने का ऑडर मिला है, ऐसा हम बहुत जल्द करेंगे हम लोग पहुंच चुके हैं.
आपको बता दें कि अब तक सांसद को एक महीने में 19 बार धमकियां मिल चुकी हैं. इससे पहले भी कई बार उन्हें धमकी भरा कॉल या फिर मैसेज मिल चुका है. इससे पहले शुक्रवार को भी उन्हें एक मैसेज मिला था.
24 घंटे में कर देंगे हत्या
शुक्रवार को मिले मैसेज में धमकी दी गई थी. इस मैसेज में लिखा था कि आखिरी 24 घंटे इन 24 घंटों में तेरी हत्या कर देंगे. हमने सारी तैयारी कर ली है. हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं. इसके दो दिनों के बाद पप्यू यादव के करीबी को वीडियो कॉल आता है. उस वीडियो कॉल में भी उन्हें धमकी दी जाते है. वीडियो में दिखने वाला शख्स खुद को लॉरेंस ग्रुप से जुड़ा हुआ बताता है और सांसद को मारने की बात कह रहा है.
इस धमकी भरे कॉल के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है. साथ ही सभी विजिटर्स की चेकिंग मेटल डिटेक्टर से होना शुरू हो चुकी है. इतना ही नहीं न धमकियों के बाद से ही सांसद बुलेट प्रूफ कार का इस्तेमाल कर रहे हैं. सांसद के सभी कार्यालय और घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है.
क्यों मांगे माफी?
वहीं इस कॉल पर पप्यू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने इस मांग के पीछे पर सवाल उठाया और कहा कि उन्होंने कौन सा अपराध किया है जो वह माफी मांगेंगे. कॉल पर उन्होंने कहा कि सांसद की बिश्नोई गैंग के साथ कोई निजि दुश्मिनी नहीं है. वहीं बार-बार मिल रही धमकियों को उन्होंने जांच एजेंसी और सरकार के सामे रखते हुए कार्रवाई की मांग की है.