कूड़े से मिला 77 किलो चांदी, 900 ग्राम सोना, कटिहार पुलिस ने वारदात के 3 घंटे में ऐसे बदमाशों को पकड़ा
Katihar Police News: कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र में कूड़े में से 77 किलो चांदी, 900 ग्राम सोना जब्त किया गया है, जिनकी कीमत करीब ढेर करोड़ बताई जा रही है. शिकायत मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया. आरोपी चोरी का माल दुकानों में बेचते या गिरवी रखते थे. ये गैंग पिछले 3 महीने से एक्टिव था.;
Katihar Police News: बिहार के कटिहार जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां बारसोई थाना क्षेत्र में कूड़े में से लाखों का सोना बरामद हुआ है. आज के इस जमाने में ज्लेवरी खुलेआम सड़क पर मिलना किसी सपने जैसा नहीं है. हालांकि यह किसी स्थानीय निवासी को नहीं बल्कि पुलिस को मिली है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला चोरी का बताया जा रहा है. चोरों ने 77 किलो चांदी, 900 ग्राम सोना जिनकी कीमत करीब डेढ करोड़ रुपये है. वहीं 7 मोबाइल, एक अपाची बाइक और 67 हजार कैश बरामद किए. वारदात के 3 घंटे के अंदर ही पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. अब उनके पूछताछ की जा रही है.
पुलिस का बयान
इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी वैभव शर्मा बड़ा खुलासा किया. शर्मा ने बताया कि 3 अप्रैल की रात बारसोई बाजार के जैन मंदिर रोड में रहने वाले अमित कुमार जैन के घर पर चोरी हुई थी. उनके घर की छत का सरिया काटकर चोर घुस गए थे. इस दौरान 900 ग्राम सोना और 77 किलो चांदी चोरी कर ली गई. शिकायत मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने बताया कि आधार पर रास चौक के पास दो आरोपियों श्याम सोनी और यासिर को पकड़ा गया. पूछताछ में उन दोनों ने और 4 अन्य आरोपियों के नाम बताए. जिनमें अशरफुल, अकबर, फिरोज, वैभव अनिल पटेल और समरूल हक शामिल है जो अभी जेल में हैं. आरोपी चोरी का माल दुकानों में बेचते या गिरवी रखते थे. चोरी के माल को वैभव और अमित की दुकानों में भी रखा गया. वैभव की दुकान से 4.2 किलो और चांदी बरामद हुई.
कैसे पकड़े गए आरोपी?
पुलिस ने गुरुवार की रात एक संदिग्ध युवक को भागते हुए देखा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. शनिवार को 6 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. ये गैंग पिछले 3 महीने से एक्टिव था.
बता दें कि औरंगाबाद शहर के इलाके में रिटायर्ड इंजीनियर रामाधार सिंह के घर भी लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. घर के दरवाजे को तोड़कर चोर कमरे में घुसे और लाइसेंसी रायफल, 14 कारतूस के अलावा लाखों रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हो गया. सिंह और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे, तब इस वारदात को अंजाम दिया गया.