कुबूल है, कुबूल है, कुबूल है... व्हाट्सएप मैसेज पर 12वीं के बच्चों ने किया निकाह, अब साथ रहने की कर रहे जिद

Bihar News: बिहार में 12वीं के बच्चों ने व्हाट्सएप मैसेज पर तीन बार कुबूल है... भेजकर निकाह कर ली. अब इस खबर से उनके पैरेंट्स परेशान हैं और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं.;

Bihar News
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से अजीबो गरीब खबर सामने आ रही है, जहां 12वीं के बच्चों ने व्हाट्सएप मैसेज पर एक-दूसरे को तीन बार- कुबूल है, कुबूल है, कुबूल है..., बोलकर निकाह कर लिया. यहां तक तो मामला ठीक था, लेकिन अब ये बच्चे साथ रहने की जिद लेकर बैठे हैं. अब ये खुद को मियां बीवी मानने लगे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों दो साल से रिलेशनशिप में हैं. यह घटना रविवार की बताई जा रही है. इसे लेकर दोनों के फैमिली वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की. थाने में आया प्रेमी परेशान था और प्यार में पागल और साथ रहने की जिद के साथ लगभग दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा करता रहा. लड़का पंकज मार्केट और लड़की बोचहां थाना क्षेत्र की रहने वाली है.

12वीं की परीक्षा के बीच पैरेंट्स परेशान

दोनों के फैमिली वालों ने लड़के को काफी समझाया है. दोनों बच्चों की 12वीं की परीक्षा चल रही है. इसलिए मामला और भी बिगड़ गया. लड़की को उसके फैमिली वाले काफी समझाया. परीक्षा के दौरान दोनों के एक-दूसरे से मिलने के लिए बेताब हैं और चूंकि जब लड़की परीक्षा देने आती है तो उसके साथ उसके पैरेंट्स होते हैं, जिससे लड़का मिल नहीं पाता और इसलिए वह काफी परेशान है. यही कारण है कि वह ऐसी हरकत करने लगा.

पुलिस ने दोनों की फैमिली को समझाया

लड़के की बहन ने थाना में कहा कि उसका भाई लड़की को लेकर इतना पागल हो चुका है कि उसने घरवालों से भी दूरी बना ली है. घंटों समझाने के बाद जब लड़का नहीं माना तो पुलिस ने उसका मोबाइल खंगाला तो पता चला कि दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं. लड़की उसे पति मानकर सिंदूर भी लगाती थी. दोनों छिपकर घर पर मिलते भी थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों की फैमिली और लड़के-लड़की को समझाकर शांत कराने की कोशिश कर रही है. 

Similar News