Zubeen Garg के ये 5 VIDEO खूब हुए वायरल, अब देख फैंस की आंखों से बरस रहे आंसू; कह रहे- I Miss You

Zubeen Garg: असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया. वे नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए थे, जहां यह हादसा हुआ। स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. जुबिन गर्ग के निधन से फैंस भावुक हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो साझा कर 'I Miss You' लिखकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.;

( Image Source:  Instagram zubeen.garg )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 Sept 2025 4:19 PM IST

Zubeen Garg Viral VIDEO : असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग अब हमारे बीच नहीं नहीं रहें. सिंगापुर में पैराग्लाइडिंग के दौरान वे हादसे का शिकार हो गए, जिससे उनकी मौत हो गई. वे सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए गए थे. उनके निधन की खबर सुनते ही फैंस में शोक की लहर फैल गई है. वे उनके पुराने वीडियो शेयर कर I Miss You कह रहे हैं.

बताया जाता है कि स्कूबा डाइविंग के दौरान वे समुद्र में हादसे का शिकार हो गए. स्थानीय पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. 

Zubeen Garg के Top-5 VIDEO

1-

2-

3- 

4-

5- 

जुबिन गर्ग: जीवन  और करियर?

  • जुबिन गर्ग का जन्म 18 नवंबर 1972 को असम (भारत) में हुआ था. उनका असली नाम Zubeen Borthakur था, लेकिन वे अपने स्टेज नेम जुबिन गर्ग से मशहूर हुए. वे असम के साथ-साथ पूरे नॉर्थ-ईस्ट इंडिया की संगीत आत्मा माने जाते थे.
  • जुबिन एक गायक, संगीतकार, अभिनेता और फिल्ममेकर थे. उन्होंने हिंदी, असमिया, बांग्ला और कई भाषाओं में गाने गाए. उनका गाना "Ya Ali" (फिल्म: गंगस्टर, 2006) पूरे देश में सुपरहिट हुआ और उन्हें नेशनल लेवल स्टारडम दिलाया.
  • जुबिन ने 40,000 से ज्यादा गाने विभिन्न भाषाओं में रिकॉर्ड किए. असमिया और हिंदी दोनों इंडस्ट्री में उनका गहरा प्रभाव रहा.
  • जुबिन ने न केवल गाने गाए बल्कि असमिया फिल्मों में अभिनय और निर्देशन भी किया. उनकी बनाई फिल्में और गाए हुए गाने युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय रहे.
  • जुबिन को कई नेशनल और रीजनल अवॉर्ड्स मिले. असम के लोग उन्हें सिर्फ गायक नहीं बल्कि अपनी सांस्कृतिक पहचान के रूप में देखते थे.
  • जुबिन गर्ग नॉर्थ-ईस्ट में उतने ही लोकप्रिय थे जितने देशभर में बड़े सितारे. लोग उन्हें 'Voice of Assam' और 'Music Icon of Northeast' कहते थे. उनके गाने अक्सर सामाजिक और भावनात्मक मुद्दों को छूते थे.

कुल मिलाकर, जुबिन गर्ग सिर्फ गायक नहीं बल्कि पूरा एक आंदोलन थे, जिन्होंने नॉर्थ-ईस्ट की आवाज़ को भारत और दुनिया तक पहुंचाया. 

Similar News