कुछ सबूत मिले होंगे तभी... पत्नी ने बताया चचेरे भाई के साथ Zubeen Garg के कैसे थे रिश्ते, एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी

Zubeen Garg: सिंगर जुबीन गर्ग के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को असम की CID की विशेष जांच टीम (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है, , कुछ सप्ताह पहले जुबीन की सिंगापुर में मौत हुई थी. जुबीन की पत्नी गरिमा ने कहा कि उन्हें पता था कि संदीपन को CID ने समन भेजा था और बाद में हिरासत में लिया गया.;

( Image Source:  @MeghUpdates )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 9 Oct 2025 9:39 AM IST

Zubeen Garg: हाल असमिया सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में मृत्यु हो गई थी. पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए सिंगर के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है. यह केस हर रोज नया मोड़ ले रहा है. पुलिस ने जुबीन के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (PSO) नंदेश्वर बोरा और प्रबीन बैश्य के बैंक अकाउंट्स में 1.1 करोड़ रुपये से ज्यादा लेनदेन के खुलासे के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया.

जुबीन गर्ग केस में असम की CID की विशेष जांच टीम (SIT) ने गिरफ्तार उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है. बता दें कि संदीपन गर्ग जुबीन का करीब संबंधी और असम पुलिस सेवा (APS) अधिकारी थे, जो कि कमरूप जिले में तैनात थे.

सिंगर की पत्नी का बयान

संदीपन गर्ग की गिरफ्तारी पर जुबीन की पत्नी गरिमा का बयान सामने आया. गरिमा ने कहा कि उन्हें पता था कि संदीपन को CID ने समन भेजा था और बाद में हिरासत में लिया गया, लेकिन उन्होंने आगे कुछ कहने से इंकार किया. वह कहती है कि हो सकता है कि उनकी बातों में कुछ सुराग मिले हों. हालांकि मामले की जांच हो रही है और कार्रवाई हो रही है. मैं इस पर और कुछ नहीं कह सकती.

कैसे थे संदीप के जुबीन से रिश्ते

गरिमा ने जुबीन और संदीपन के बीच गहरे रिश्ते का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब संदीपन ने पुलिस सेवा जॉइन की, तब जुबीन बहुत गर्व करता था. उन्होंने बताया कि संदीपन पहले मॉडलिंग और एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके थे और 3-4 बार वे उनके साथ काम कर चुके थे. गरिमा ने यह भी बताया कि जुबीन अक्सर संदीपन के बारे में गर्व से दूसरों को बताता था कि कैसे वह परिवार में सबसे लंबा दिखता था.

संदीप पर आरोप

19 सितंबर को सिंगापुर में जुबीन गर्ग की स्कूबा डाइविंग में मृत्यु हो गई थी. उस समय संदीपन भी उनके साथ थे और घटना स्थल पर मौजूद थे. गिरफ्तारी के बाद संदीपन को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. इस मामले में अब तक की पांचवीं गिरफ्तारी है. SIT के विशेष DGP (CID), एम पी गुप्ता, ने कहा, आज हमने संदीपन को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. क्योंकि जांच जारी है, मैं अभी और कुछ नहीं बता सकता. गिरफ्तारी के बाद असम सरकार ने संदीपन को सेवा से निलंबित कर दिया है.

Similar News