'हमें सच का सामना कर लेना चाहिए', मुनीर के बयान पर असम सीएम ने दिया रिएक्शन

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की विवादित बात पर कड़ा जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 'अब समय आ गया है कि हम सच्चाई को स्वीकार करें और पाकिस्तान से दोस्ती की झूठी उम्मीद न रखें. हमें अब अपना पूरा ध्यान भारत को मज़बूत बनाने पर लगाना चाहिए.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 18 April 2025 4:48 PM IST

हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक ऐसा बयान दिया, जिससे दोबारा दोनों देशों की सिसायत गर्म हो गई.  अपने बयान में जनरल असीम ने पाकिस्तान की स्थापना और टू नेशन थ्योरी पर बात कही. जहां उन्होंने अपने देश पाकिस्तान को बनाने वाली सोच का ज़िक्र करते हुए कहा कि 'हमारे बुजुर्गों का मानना था कि हम हर मामले में हिंदुओं से अलग हैं.

हमारा धर्म अलग है, हमारे रहन-सहन और रिवाज अलग हैं, हमारी परंपराएं और सोच अलग हैं और हमारे सपने भी अलग हैं.  इसके आगे उन्होंने कहा कि ' यही सोच दो-राष्ट्र सिद्धांत की बुनियाद है. हम एक नहीं बल्कि दो अलग देश हैं. अब इस पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बयान सामने आया है. 

पाकिस्तान से झूठी उम्मीद छोड़ें

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की विवादित बात पर कड़ा जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 'अब समय आ गया है कि हम सच्चाई को स्वीकार करें और पाकिस्तान से दोस्ती की झूठी उम्मीद न रखें. हमें अब अपना पूरा ध्यान भारत को मज़बूत बनाने पर लगाना चाहिए. अपने धर्म की रक्षा करने और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए काम करना चाहिए. तभी हमारा देश अपनी असली ताकत और महानता तक पहुंच पाएगा'.

दोनों देशों की अलग है सोच

अब भारत को यह मान लेना चाहिए कि भारत और पाकिस्तान की सोच एक जैसी नहीं है. हमें अब अपने देश की संस्कृति और मूल्यों को और मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए.

बच्चों को बताएं पाकिस्तान का इतिहास

मुनीर ने पाकिस्तान के लोगों से अपील की कि वे इस सोच को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि 'अपने बच्चों को यह बात ज़रूर बताएं ताकि वे पाकिस्तान के इतिहास को कभी न भूलें. हमारे पूर्वजों ने इस मुल्क के लिए बहुत कुर्बानियां दी हैं और हमने भी.'

Similar News