Roi Roi Binale Box Office Collection Day 5: पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाली है सिंगर Zubeen Garg की फिल्म
Roi Roi Binale Box Office Collection Day 5: जुबीन गर्ग की 'रोई रोई बिनाले' फिल्म को देश भर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का बजट करीब 5 करोड़ रुपये बताया गया है और इस तरह शुरुआती दिनों ही इसका लगभग दोगुना कमाई का आंकड़ा छूती दिखाई दी.;
Roi Roi Binale: सिंगर जुबीन गर्ग इस दुनिया में नहीं है, लेकिन वो आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं. सोशल मीडिया पर उनके गाने तेजी से वायरल हो रहे हैं. जुबीन की आखिरी फिल्म 'रोई रोई बिनाले' भी धमाल मचा रही है. इस फिल्म में असमिया सिनेमा को नई ऊंचाई दी है.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जुबीन Roi Roi Binale 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई थी. पहले सप्ताह में फिल्म का ओक्यूपेंसी दर लगभग 96-99% तक पहुंची थी. यह सबसे हिट साबित हो रही है. कई लोग एडवांस में टिकट बुक कर चुके थे.
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जुबीन गर्ग की 'रोई रोई बिनाले' फिल्म सिर्फ असम में नहीं बल्कि दिल्ली-एनसीआर, भोपाल, लखनऊ, जयपुर और अन्य स्थानों तक इसका प्रदर्शन हुआ. इस तरह यह असमिया फिल्म के लिए अब तक नहीं देखे गए स्तर पर पहुंच गई.
पहले सप्ताह में फिल्म का ओक्यूपेंसी दर लगभग 96-99% तक पहुंची थी. आर्थिक दृष्टि से भी यह बड़ी कामयाबी रही. पहले दिन की कमाई 1.85 करोड़ रुपये थी, दूसरे दिन करीब 2 करोड़ रुपये, तीसरे दिन लगभग 2.85 करोड़ रुपये तक जा पहुंची. बता दें कि फिल्म का बजट करीब 5 करोड़ रुपये बताया गया है और इस तरह शुरुआती दिनों ही इसका लगभग दोगुना कमाई का आंकड़ा छूती दिखाई दी.
फैंस में फिल्म हो लेकर क्रेज
जुबीन की आखिरी फिल्म देखने के लिए लोगों में अलग ही क्रेज देखने को मिला. कई थिएटर्स में सुबह 4 बजे से ही शोज शुरू किए गए थे और दर्शकों की कतारें लाइन लंबी थी. असम में यह सिर्फ एक फिल्म रिलीज नहीं थी, बल्कि उस कलाकार के प्रति श्रद्धांजलि और जुड़ाव भी बन गई जिसने असम की संस्कृति में खास स्थान बनाया था.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि Roi Roi Binale जल्द ही 10 करोड़ रुपये कलेक्शन के आंकड़े को पार कर लेगी और असमिया फिल्मों में अब तक की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. वर्तमान में यह फिल्म 2019 की Ratnakar के पीछे खड़ी है, जिसने अपने प्रदर्शन के दौरान करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म का रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं. सबको सिंगर की एक्टिंग बहुत पसंद आ रही है.