Assam vs Services: इतिहास में पहली बार! 90 ओवर में निपट गया रणजी मैच, 4 सेशल में गिरे 32 विकेट; दो गेंदबाजों ने ली हैट्रिक

असम और सर्विसेज के बीच रणजी ट्रॉफी 2025-26 का मुकाबला इतिहास में सबसे छोटा पूर्ण मैच बन गया. यह मैच सिर्फ 90 ओवर और चार सेशंस में ही खत्म हो गया, जिसमें कुल 32 विकेट गिरे और केवल 359 रन बने. बल्लेबाज़ों के लिए यह मैदान एक बुरे सपने जैसा साबित हुआ, जबकि गेंदबाज़ों ने दबदबा कायम किया. इससे पहले सबसे छोटा रणजी मैच 1961-62 में दिल्ली और रेलवे के बीच हुआ था, जो 547 गेंदों में खत्म हुआ था.;

( Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 26 Oct 2025 10:26 PM IST

Ranji Trophy 2025, Assam vs Services record breaking match: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीज़न में असम और सर्विसेज़ के बीच खेला गया मुकाबला भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक रिकॉर्ड बन गया है. यह मैच रणजी ट्रॉफी के 91 सालों के इतिहास का सबसे छोटा पूरा हुआ मैच बन गया है. चार सेशन और कुल सिर्फ़ 90 ओवरों में ही मुकाबला खत्म हो गया. इस दौरान कुल 32 विकेट गिरे और दोनों टीमों ने मिलकर सिर्फ़ 359 रन बनाए.

बॉलर्स का ऐसा कहर शायद ही रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहले देखा गया हो. पिच से मिल रही मदद, सटीक लाइन-लेंथ और घातक स्विंग के चलते बल्लेबाज़ों के लिए टिकना लगभग नामुमकिन साबित हुआ.

1961 में 547 गेंदों में खत्म हुआ था दिल्ली बनाम रेलवे का मैच

ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो इससे पहले 1961-62 के सीज़न में दिल्ली बनाम रेलवे के बीच खेले गए मैच को सबसे छोटे रणजी मुकाबले का रिकॉर्ड हासिल था, जो मात्र 547 गेंदों में खत्म हुआ था और उस मैच में कुल 221 रन बने थे.

असम के खिलाफ सर्विसेज के दो गेंदबाजों ने ली हैट्रिक

असम के खिलाफ पहली पारी में सर्विसेज के दो गेंदबाजों ने हैट्रिक ली, जिनमें अर्जुन शर्मा और मोहित जांगड़ा का नाम शामिल है. अर्जुन ने 6.2 ओवर में 46 रन देकर 5 विकेट, जबकि मोहित ने 4 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट लिए. असम ने पहली पारी में 17.2 ओवर में 103 रन बनाए, जिसमें Pradyun Saikia के 18 गेंदों पर बनाए गए 52 रन शामिल हैं. उनके अलावा रियान पराग ने 36 और पुरकायस्था ने 13 रन बनाए. इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए.

सर्विसेज ने पहली पारी में 29.2 ओवर में 108 रन बनाए. इरफान अली ने नॉट आउट 51 रन बनाए. वहीं, शिवम कुमार ने 16 रन बनाए. इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. रियान पराग ने 10 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि राहुल सिंह ने 11.2 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट चटकाए.

75 रन पर सिमटी असम की दूसरी पारी

असम की दूसरी पारी 29.3 ओवर में महज 75 रन पर सिमट गई. कप्तान दिनेश दास ने 10, Sumit Ghadigaonkar ने 25 रन और रियान पराग ने 12 रन बनाए. वहीं, अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. अर्जुन ने 4, शुक्ला ने 3 और पुलकित नारंग ने 2 विकेट लिए. इसके जवाब में सर्विसेज ने 13.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. शिवम कुमार ने 16 और जयंत गोयत ने 13 रन बनाए. वहीं, मोहित अहलवात ने 16 और रवि चौहान ने 20 रन बनाए. दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे. पराग ने 2 विकेट लिए.

असम बनाम सर्विसेज़ का यह मैच अब क्रिकेट के इतिहास में इस बात की मिसाल बन गया है कि खेल का परिणाम कभी भी, किसी भी सेशन में बदल सकता है... और जब गेंदबाज़ी में दम हो, तो पूरा खेल कुछ घंटों में ही सिमट सकता है.

Similar News