गुवाहाटी रेलवे स्टेशन की बदलेगी काया, रेल मंत्री ने कहा- बना देंगे IT हब
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने असम गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के बदलने को लेकर चर्चा की. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई बड़ी सौगात दी. उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक सभी इलेक्ट्रिफिकेशन 100 प्रतिशत पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद हम क्षेत्र में और अधिक ट्रेनें चला पाएंगे.;
केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एडवांटेज असम 2.0 समिट कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया और असम राज्य को बड़ी सौगात देने की बात कही है. कार्यक्रम में रेल मंत्री ने कहा कि इस साल के अंत तक या फिर मार्च 2026 तक सभी इलेक्ट्रिफिकेशन 100 प्रतिशत पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद हम क्षेत्र में और अधिक ट्रेनें चला पाएंगे.
इस दौरान उन्होंने गुवहाटी के ट्रांसफोर्मेशन पर भी चर्चा की और कहा कि गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को IT हब में बदला जाएगा. उन्होंने कहा कि हम इसे अभी भूवनेश्वर में कर रहे हैं. लेकिन स्थानिय कानून की ओर से अनुमति मिली तो 12 मंजिला इमारत बनाने की योजना बना रहे हैं.
ऐसा होगा रेलवे स्टेशन
उन्होंने नया रेलवे स्टेशन बनाने की जानकारी दी. रेल मंत्री ने कहा कि पहली दो मंजिलों को रेलवे द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है. बाकी फ्लोर्स पर आईटी फर्म्स के लिए तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं आईटी इंडस्ट्री से इसकी तैयारी करने का अनुरोध करता हूं. इस दौरान उन्होंने सेमिकंडक्टर प्लांट पर भी बात कही है.
सेमिकंडक्टर प्लांट पर क्या बोले रेल मंत्री
जानकारी के अनुसार रेल मंत्री ने कहा कि असम में सेमिंडक्टर प्लांट के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि अगले साल तक मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप उपलब्ध होने से इस क्षेत्र में भारत और असम दोनों का गौरव बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि आज असम में कई परिवर्तन हो रहे हैं. जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले कभी भी इसकी कल्पना नहीं की गई थी. लेकिन अब परिवर्तन हो रहा है. "पूर्वोत्तर विकास का नया इंजन है. उन्होंने कहा कि राज्य को अपनी क्षमता का पूरा लाभ उठाने के लिए केंद्र की ओर से असीमित मंजूरी दी गई है."
इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि पूर्वोत्तर में एक वंदे भारत एक्स्प्रेस पहले से चालू है और जल्द ही एक और ट्रेन चलाई जाने वाली है. जिसे गुवाहाटी से अगरतला में जोड़ा जाएगा. उन्होंने गुवाहाटी-दिल्ली और गुवाहाटी-चेन्नई के बीच दो अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी की भी जानकारी दी, जो इसी साल चालू हो जाएंगी.